5 July 2025
VIVEK SINGH
अगर आपने म्यूचुअल फंड में निवेश किया है तो आप उसे गिरवी रखकर आसानी से लोन ले सकते हैं. यह पर्सनल लोन से कम ब्याज दर पर मिलता है और प्रक्रिया भी आसान होती है.
म्यूचुअल फंड पर मिलने वाले लोन की ब्याज दर आमतौर पर 9 से 11 प्रतिशत होती है. जबकि पर्सनल लोन की दर 11 प्रतिशत से शुरू होती है, जिससे यह बेहतर विकल्प बन जाता है.
ब्याज दर होती है कम
अगर आप समय से पहले लोन चुका देते हैं तो म्यूचुअल फंड पर लिए गए लोन पर कोई पेनाल्टी नहीं देनी पड़ती. इससे यह लोन विकल्प और भी फायदेमंद बन जाता है.
नहीं देनी पड़ती प्री-पेमेंट पेनाल्टी
बैंक या एनबीएफसी आपकी म्यूचुअल फंड की नेट एसेट वैल्यू यानी NAV के आधार पर लोन देते हैं. बेहतर NAV का मतलब है ज्यादा लोन की संभावना.
डायबिटीज और ब्लड शुगर के लिए कौन बेहतर?
SBI अपने डेब्ट फंड्स पर 85 प्रतिशत तक और एक्सिस बैंक 75 प्रतिशत तक लोन देता है. ये प्रतिशत आपकी निवेश की स्कीम और वैल्यू पर निर्भर करता है.
कितना मिल सकता है लोन
हर म्यूचुअल फंड स्कीम पर लोन नहीं मिलता. जैसे SBI सिर्फ अपने म्यूचुअल फंड स्कीम्स पर ही लोन देता है. इसलिए लोन से पहले अपने बैंक से जांच जरूर करें.
हर फंड पर नहीं मिलता लोन
आजकल कई बैंक और फाइनेंस कंपनियां म्यूचुअल फंड पर लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दे रही हैं. ICICI बैंक कुछ ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड लोन भी देता है.
कौन सा चावल खाना चाहिए?
कम ब्याज दर, आसान प्रोसेस और बिना पेनाल्टी के प्री-पेमेंट की सुविधा म्यूचुअल फंड पर लोन को पर्सनल लोन से बेहतर विकल्प बनाती है. इमरजेंसी में यह बहुत काम आ सकता है.
पर्सनल लोन से बेहतर है यह विकल्प