30 August 2025
Satish Vishwakarma
इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के दौरे पर हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन वे एडवांस बुलेट ट्रेन E10 को देखने के लिए मियागी प्रांत के सेंडाई पहुंचे.
जापान के मियागी प्रांत में पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने साथ में बुलेट ट्रेन से सफर किया. इस यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
बुलेट ट्रेन से किया सफर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने टोक्यो से सेंडाई तक बुलेट ट्रेन की यात्रा की.
टोक्यो से सेंडाई का सफर
सेंडाई पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने जापानी रेलवे में ट्रेनिंग ले रहे भारतीय लोको पायलट्स से मुलाकात की.
ट्रेन ड्राइवर्स से मुलाकात
सेंडाई में प्रधानमंत्री मोदी का स्थानीय लोगों और भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से स्वागत किया. लोगों ने हाथों में झंडे लेकर उनका अभिनंदन किया.
स्थानीय लोगों ने किया स्वागत
पीएम मोदी ने जापान के 16 प्रीफेक्चर के गवर्नर्स से मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के बीच निवेश, टेक्नोलॉजी, स्टार्टअप्स और साझेदारी को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई.
जापानी प्रीफेक्चर गवर्नर्स से मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी को जापान के ताकासाकी-गुन्मा स्थित शोरिनजन दरुमा-जी मंदिर के प्रमुख पुजारी ने पारंपरिक दरुमा डॉल भेंट की. यह जापानी संस्कृति में सौभाग्य और सफलता का प्रतीक मानी जाती है.
मिला जापानी सौभाग्य का प्रतीक
यह दौरा भारत और जापान के रिश्तों को मजबूत बनाने की दिशा में अहम कदम है. बुलेट ट्रेन का अनुभव भारत-जापान सहयोग की नई तस्वीर को दर्शाता है.
भारत-जापान दोस्ती का नया चेप्टर