ये हैं साल 2025 की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कारें 

7July 2025

Satish Vishwakarma

2025 में पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में हर कोई ऐसी कार चाहता है जो जेब पर हल्की पड़े और माइलेज में भारी हो. अगर आप भी कम खर्च में ज्यादा चलने वाली कार ढूंढ रहे हैं, तो यहां हम बता रहे हैं टॉप 5 सबसे ज्यादा माइलेज वाली पेट्रोल कारों के बारे में.

ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कारें 

मारुति सेलेरियो भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कारों में से एक है. इसका  माइलेज 26.68 किमी/लीटर तक है. इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है और यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों में आती है. 

 Maruti Suzuki Celerio

Suzuki Wagon R भारतीय परिवारों की पसंदीदा कार है. 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन वाला मॉडल 25.19 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है. इसकी टॉल बॉय डिजाइन, बड़ा बूट स्पेस और आसान ड्राइविंग इसे सिटी यूज़ के लिए शानदार ऑप्शन बनाते हैं.

 Maruti Suzuki Wagon R

नई स्विफ्ट अब और भी पावरफुल और माइलेज फ्रेंडली हो गई है. इसका 1.2 लीटर इंजन ऑटोमैटिक वेरिएंट में 25.75 किमी/लीटर और मैनुअल में 24.80 किमी/लीटर का माइलेज देता है. यह स्टाइल और परफॉर्मेंस के साथ बढ़िया माइलेज भी देती है.

Maruti Suzuki Swift

अगर आप प्रीमियम फील के साथ अच्छी माइलेज चाहते हैं, तो बलेनो एक बेहतरीन चॉइस है. इसका 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 25.6 से 25.7 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है. यह कार जगहदार है और लंबी यात्राओं के लिए एकदम परफेक्ट है.

 Maruti Suzuki Baleno

ऑल्टो K10 सस्ती और विश्वसनीय पहली कार मानी जाती है. इसका माइलेज करीब 24.9 किमी/लीटर है. यह हल्की, कॉम्पैक्ट और शहर के छोटे रास्तों के लिए बढ़िया है. कम बजट में अच्छी परफॉर्मेंस चाहने वालों के लिए सही ऑप्शन. 

 Maruti Suzuki Alto K10

अगर आप पहली कार खरीद रहे हैं तो Alto K10 या Celerio बेहतर रहेंगे. फैमिली और फीचर्स के लिए Baleno या Wagon R चुन सकते हैं. स्टाइल और परफॉर्मेंस के साथ माइलेज चाहिए तो Swift सही है.

 कौन सी कार आपके लिए बेस्ट?