घर बैठे ऐसे करें असली और नकली मोबाइल की पहचान

06/08/2025

VIVEK SINGH

नकली फोन न केवल जल्दी खराब होते हैं बल्कि इनमें मौजूद मैलवेयर आपके पर्सनल और बैंकिंग डेटा को खतरे में डाल सकते हैं. ऐसे फोन सिक्योरिटी अपडेट भी नहीं देते और हैकिंग का जोखिम बढ़ जाता है.

  नकली फोन से बड़ा खतरा

रिफर्बिश्ड फोन असली ब्रांडेड कंपनियों के होते हैं जिन्हें रिपेयर कर दोबारा बेचा जाता है. ये पूरी तरह टेस्टेड होते हैं और कंपनी बिल व वॉरंटी कार्ड देती है. इन्हें नकली समझने की गलती न करें.

  रिफर्बिश्ड फोन नकली नहीं होते

हर असली फोन का यूनीक IMEI नंबर होता है. इसे चेक करने के लिए \*#06# डायल करें. यही नंबर असली या नकली फोन की पहचान करने का पहला और सबसे आसान तरीका है.

  IMEI नंबर से करें जांच

httpssancharsaathigovin पर जाकर सिटीजन सेंट्रिक सर्विस चुनें. फिर Know Genuineness of Your Mobile Handset पर क्लिक करें. मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी दर्ज करें और IMEI नंबर सब्मिट करें.

  संचार साथी वेबसाइट पर करें चेक

IMEI नंबर डालने के बाद नए पेज पर आपके फोन की असली डिटेल्स दिखाई देंगी. इससे तुरंत पता चल जाएगा कि आपका मोबाइल असली है या नकली. यह सरकारी वेबसाइट का सबसे भरोसेमंद तरीका है.

  फोन की असली डिटेल दिखेगी

फोन खरीदते समय हमेशा बिल और वॉरंटी कार्ड लें. ये असली फोन की गारंटी होते हैं. नकली फोन में असली वारंटी कार्ड नहीं होता. बिल होने से भविष्य में शिकायत दर्ज कराना आसान होता है.

  बिल और वॉरंटी कार्ड लेना जरूरी

अगर किसी ब्रांडेड फोन का दाम अचानक बहुत कम हो जाए या भारी डिस्काउंट दिखे तो सावधान रहें. यह नकली फोन बेचने का तरीका हो सकता है. हमेशा ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म से ही फोन खरीदें.

  डिस्काउंट के झांसे से बचें

फोन लेते समय पैकिंग सील और बिल को ध्यान से देखें. नया फोन ऑन करके IMEI और मॉडल नंबर जरूर चेक करें. याद रखें नकली मोबाइल का इस्तेमाल या खरीदना कानूनन अपराध है.

  खरीदते वक्त सावधानी बरतें