6 July 2025
Satish Vishwakarma
भारत में जुलाई का महीना यानी मॉनसून की दस्तक. इस वक्त बारिश ना सिर्फ गर्मी से राहत देती है, बल्कि पहाड़ों, झीलों और घाटियों को हरियाली से भर देती है. कई जगहों पर भारी बारिश से बचना पड़ता है. अगर आप जुलाई में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ये जगह है परफेक्ट.
मौसम: दिन का तापमान 15°C से 25°C तक रहता है. बारिश ना के बराबर होती है. खास बात: लद्दाख हिमालय की बारिश-छाया वाली जोन में आता है, इसलिए यहां मॉनसून का असर नहीं होता. क्या करें: रोड ट्रिप, नुब्रा घाटी, पेंगोंग झील और बौद्ध मठों की सैर करें.
लद्दाख
मौसम: तापमान 15°C से 20°C. बारिश बहुत कम. क्या करें: शिमला–किन्नौर–स्पीति रूट से ड्राइव का आनंद लें. लांगजा, कोमिक, हिक्किम जैसे गांवों में रहें. दुनिया के सबसे ऊंचे पोस्ट ऑफिस से कार्ड भेजें. देखने लायक जगहें: की मॉनेस्ट्री, चंद्रताल झील, ताबो और धनकर मठ.
स्पीति वैली
मौसम:10°C से 20°C तापमान, हल्की–फुल्की बारिश. क्या करें: तवांग मॉनेस्ट्री देखें. पंकांग टेंग त्सो झील की सैर करें. मोनपा व्यंजन जरूर ट्राई करें. घूमने की जगहें: सेला पास, नुरानांग फॉल्स, उर्गेल्लिंग मॉनेस्ट्री
तवांग, अरुणाचल प्रदेश
मौसम: 10°C से 20°C, हल्की बारिश. सुबह जल्दी ट्रेकिंग सबसे बढ़िया.
वैली ऑफ फ्लावर, उत्तराखंड
मौसम: 20°C से 27°C, हल्की बारिश के साथ ठंडक. क्या करें: नक्की झील पर बारिश में टहलें. दिलवाड़ा मंदिर देखें.
माउंट आबू, राजस्थान
मौसम: 18°C से 22°C. ठंडी हवाएं और हल्का कोहरा. क्या करें: वादियों के बीच चाय पिएं. टेबल लैंड पर फोटो क्लिक करें. महाबलेश्वर की तरफ रोड ट्रिप करें.
पंचगनी, महाराष्ट्र
मौसम: 20°C से 25°C, बारिश के साथ सुहावना मौसम. क्या करें: यरकौड झील के किनारे सुबह की सैर करें. बॉटनिकल गार्डन में मॉनसून फूल देखें. लोकल चॉकलेट और फिल्टर कॉफी का स्वाद लें.
यरकौड, तमिलनाडु