31 August 2025
Satish Vishwakarma
निवेश करते समय हर इंसान चाहता है कि उसका पैसा सुरक्षित रहे और उसे भरोसेमंद रिटर्न मिले. जो लोग शेयर मार्केट या इक्विटी म्यूचुअल फंड्स जैसे जोखिम भरे ऑप्शनों से बचना चाहते हैं, वे हमेशा सुरक्षित निवेश योजनाओं की ओर रुख करते हैं.
इन्हीं सुरक्षित ऑप्शनों में FD (Fixed Deposit) और PPF (Public Provident Fund) सबसे ज्यादा फेमस हैं. आइए समझते हैं कि दोनों में कौन बेहतर है.
कौन है बेहतर?
भारत में बहुत से लोग FD को सबसे आसान और सुरक्षित निवेश मानते हैं क्योंकि बैंक में जमा पैसा कभी भी निकाला जा सकता है और इंटरेस्ट भी निश्चित रहता है. वहीं PPF को लंबी अवधि का निवेश माना जाता है, जहां न सिर्फ पूंजी सुरक्षित रहती है बल्कि टैक्स बचत भी होती है.
FD और PPF
FD और PPF की असली तुलना करने के लिए हमें तीन बातों को समझना होगा. पहला इंटरेस्ट रेट। दूसरा है टैक्स बचत और तीसरा है लॉक-इन पीरियड.
ऐसे करें कंपेयर
ब्याज के साथ टैक्स बचत भी बड़ा फैक्टर है। PPF का ब्याज पूरी तरह टैक्स-फ्री है. यानी जो कमाया वही आपका. FD का ब्याज टैक्सेबल है.
टैक्स बचत
अब बात करते हैं पैसों की उपलब्धता की. FD में पैसा कभी भी तोड़ा जा सकता है, हालांकि बैंक थोड़ा पेनल्टी ले सकता है. PPF में निवेश 15 साल के लिए लॉक रहता है. हालांकि 5 साल बाद आंशिक निकासी की सुविधा है. तो अगर आपको पैसों तक तुरंत पहुंच चाहिए, FD ज्यादा लचीला ऑप्शन है.
लॉक-इन पीरियड
अगर आप लंबी अवधि का निवेश चाहते हैं, ज्यादा ब्याज और टैक्स बचत आपके लिए जरूरी है, तो PPF चुनें. अगर आपको पैसों तक कभी भी पहुंच चाहिए या आप छोटे टैक्स ब्रैकेट में हैं, तो FD बेहतर है.
आपकी जरूरत पर डिपेंड