बारिश के कीड़ों ने कर रखा है परेशान तो अपना लें ये घरेलू उपाय

7July 2025

Satish Vishwakarma

बारिश के मौसम में मच्छर, छिपकली, कॉकरोच, कीड़े और मक्खियां घर में घुसने लगते हैं. बाजारू केमिकल्स से नुकसान हो सकता है. इसलिए हम लाए हैं कुछ घरेलू और नैचुरल नुस्खे, जो बिना जहर के इन सबको दूर रखने में मदद करेंगे.

घरेलू उपाय

थोड़े नीम के पत्ते पानी में उबालें. ठंडा होने पर इसे छान लें और स्प्रे बोतल में भर लें. इसे दरवाजों और खिड़कियों के कोनों में छिड़कें. नीम की खुशबू मच्छरों को दूर रखती है. खाने को ढककर रखें, ताकि कीट आकर्षित न हों.

 मच्छरों को भगाने के उपाय

पानी में लाल मिर्च पाउडर मिलाकर एक स्प्रे तैयार करें. जहां-जहां छिपकली दिखती है जैसे ट्यूब लाइट के पास या रसोई के पीछे, वहां इसे छिड़कें. मिर्च की गंध और जलन से छिपकली दूर भागती है.

 छिपकली भगाने के लिए

कॉकरोच आमतौर पर अंधेरी और गीली जगहों पर होते हैं. लाल मिर्च वाला स्प्रे वहां करें. साथ ही, रसोई साफ रखें, खाने के टुकड़े न छोड़ें. एक देसी उपाय अंडे के छिलके धोकर सूखा लें और उन कोनों में रखें जहां कॉकरोच आते हैं.

कॉकरोच से बचाव के उपाय

अंडे के साफ छिलके न सिर्फ कॉकरोच, बल्कि पतंगे और दूसरे कीटों को भी दूर रखते हैं. इन छिलकों को कपबोर्ड, रसोई के कोनों और दरवाजों के पास रखें. इनकी गंध कीटों को दूर करती है.

कीड़ों-मकौड़ों से बचने के उपाय

कपड़ों की अलमारी या स्टोर में नेफ्थलीन बॉल्स रखें. इनकी तेज गंध से पतंगे दूर रहते हैं. अंडे के छिलकों का इस्तेमाल भी पतंग भगाने में असरदार होता है.

पतंगों को भगाने के उपाय

प्याज और लहसुन को पानी में उबालें. ठंडा करके स्प्रे बोतल में भर लें. इसे रसोई और खिड़की के पास छिड़कें. मक्खियाँ इसकी गंध से दूर भागती हैं. चाहें तो कच्चे प्याज या लहसुन की कलियां कोनों में रख सकते हैं.

 मक्खियों से छुटकारा

किसी भी कीट को रोकने का पहला कदम है साफ-सफाई. रसोई सूखी और साफ रखें. खाने-पीने की चीज़ें ढककर रखें. कूड़ा समय पर फेंकें. तभी ये सारे उपाय असर दिखाएंगे.

साफ-सफाई है जरूरी