Rupay, Visa  और Mastercard में क्या है फर्क, जानें कौन है बेस्ट

12 July 2025

VIVEK SINGH

आर्थिक संकट के समय क्रेडिट कार्ड आपके लिए सबसे मददगार हो सकता है. यह आपको पहले खर्च करने की सुविधा देता है और बाद में पेमेंट का समय देता है.

क्रेडिट कार्ड

सितंबर 2024 से ग्राहक अब मास्टरकार्ड, रूपे या वीजा में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं. पहले यह चयन बैंक करता था.

कार्ड चुनने की आजादी

तीनों कार्ड पेमेंट नेटवर्क कंपनियां हैं जो कैशलेस ट्रांजैक्शन की सुविधा देती हैं. रूपे भारतीय कंपनी है, जबकि वीजा और मास्टरकार्ड विदेशी हैं.

 क्या है अंतर

रूपे को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) संचालित करता है. यह कार्ड केवल भारत में ही काम करता है और इस पर कम सर्विस चार्ज लगता है.

कौन ऑपरेट करता है रूपे कार्ड

वीजा और मास्टरकार्ड दुनियाभर में स्वीकार किए जाते हैं. इनसे अंतरराष्ट्रीय लेनदेन आसानी से किया जा सकता है लेकिन इनके चार्जेस ज्यादा होते हैं.

वीजा और मास्टरकार्ड  

किसमें मिलते हैं ज्यादा रिवॉर्ड

डैमेज टैग पर लगेगा कैश और पेनाल्टी

अगर आपको अधिक रिवॉर्ड, पॉइंट्स और फॉरेन ट्रांजैक्शन की जरूरत है तो वीजा या मास्टरकार्ड बेहतर हैं. रूपे कार्ड कम चार्ज के लिए अच्छा है.

किसमें मिलते हैं ज्यादा रिवॉर्ड