दिल्ली-गोवा नहीं, इस राज्य के लोग कमाते हैं सबसे ज्यादा पैसा

28 August 2025

Satish Vishwakarma 

भारत की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है. 2024-25 के आंकड़ों के मुताबिक, कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की प्रति व्यक्ति आय नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई है. आइए जानें, 2025 में कौन से राज्य और केंद्रशासित प्रदेश सबसे आगे हैं.

 प्रति व्यक्ति आय

प्रति व्यक्ति आय के मामले में भारत के कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जिनकी जीडीपी बड़े राज्यों की तुलना में कम है, लेकिन उनकी प्रति व्यक्ति आय काफी अधिक है. 2025 के ताजा आंकड़ों में भारत के बड़े-छोटे राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लोगों की वार्षिक आय का विवरण दिया गया है. आइए विस्तार से जानते हैं. 

 क्या कहती है रिपोर्ट? 

सिक्किम छोटा राज्य होते हुए भी भारत में सबसे ज्यादा प्रति व्यक्ति आय वाला राज्य है. यहां की अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा हाइड्रोपावर, ऑर्गेनिक खेती और इको-टूरिज्म से आता है. यहां के लोगों की सालाना प्रति व्यक्ति आय ₹4,90,000 है. 

सिक्किम

गोवा की अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा टूरिज्म, खनन और फार्मा इंडस्ट्री से आता है. यहां का उच्च जीवन स्तर और बेहतर गवर्नेंस इसे भारत के सबसे समृद्ध राज्यों में बनाए रखता है. गोवा की प्रति व्यक्ति आय ₹4,30,000 है, जो इसे तीसरे स्थान पर रखती है.

गोवा

भारत की राजधानी दिल्ली देश का IT, रियल एस्टेट, फाइनेंस और स्टार्टअप हब है. अंतरराष्ट्रीय निवेश और तेज इंफ्रास्ट्रक्चर विकास ने इसे आर्थिक रूप से मजबूत बनाया है. यहां की प्रति व्यक्ति आय ₹4,50,000 है.

दिल्ली

बेहतर शहरी योजना, उच्च शिक्षा दर और मजबूत रोजगार अवसरों की वजह से चंडीगढ़ का आर्थिक स्तर काफी ऊंचा है. सरकारी और निजी नौकरियों के अवसर यहां के नागरिकों को स्थिरता प्रदान करते हैं. यहां की प्रति व्यक्ति आय ₹2,80,000 है.

चंडीगढ़

दिल्ली से सटी भौगोलिक स्थिति के कारण हरियाणा को उद्योग, लॉजिस्टिक्स और कृषि में फायदा मिलता है. IT सेक्टर की बढ़त ने भी हरियाणा को आर्थिक मजबूती दी है. यहां के लोगों की सालाना प्रति व्यक्ति आय ₹2,10,000 है. 

हरियाणा

बेंगलुरु के कारण कर्नाटक को भारत का IT, बायोटेक और एयरोस्पेस उद्योग का केंद्र माना जाता है. मजबूत शिक्षा व्यवस्था और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर ने इसे शीर्ष राज्यों में जगह दिलाई है. यहां की प्रति व्यक्ति आय ₹2,05,000 है.

 कर्नाटक

गुजरात की पहचान इसके पेट्रोकेमिकल, टेक्सटाइल, पोर्ट और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से है. बिजनेस-फ्रेंडली नीतियां और उत्कृष्ट कनेक्टिविटी इसे निवेशकों की पहली पसंद बनाती हैं. यहां की प्रति व्यक्ति आय ₹2,00,000 है. 

गुजरात