इन देशों में सोशल मीडिया पर है सख्ती, देखें पूरी लिस्ट

05/08/2025

VIVEK SINGH

नेपाल सरकार ने रजिस्ट्रेशन न करवाने वाले फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और X जैसे 26 ऐप्स को बैन कर दिया. सरकार ने इन्हें डी-एक्टिवेट करने का आदेश भी जारी किया है.

  नेपाल  

चीन का फायरवॉल किसी भी इंटरनेशनल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को चलने नहीं देता. यहां सिर्फ लोकल वर्जन उपलब्ध हैं और VPN से भी फेसबुक, यूट्यूब या इंस्टाग्राम एक्सेस नहीं किया जा सकता.

  चीन  

तानाशाही शासन में नॉर्थ कोरिया में इंटरनेट और सोशल मीडिया पूरी तरह प्रतिबंधित है. सिर्फ चुनिंदा सरकारी अधिकारियों को इंटरनेट एक्सेस करने की इजाजत दी जाती है.

  नॉर्थ कोरिया  

ईरान ने फेसबुक, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स को बैन कर दिया है. सरकार इंटरनेट पर डाले जाने वाले हर कंटेंट की सख्त निगरानी करती है.

  ईरान  

ब्राजील सरकार ने फेक न्यूज फैलाने के आरोप में हाल ही में X (पहले ट्विटर) पर अस्थायी बैन लगा दिया. हालांकि यह पाबंदी स्थायी नहीं है.

ब्राजील

तुर्किए में सरकार ने फेसबुक, यूट्यूब, वॉट्सऐप और X जैसे प्लेटफॉर्म्स पर सेंसरशिप लागू कर रखी है. यहां सरकार के मुताबिक सिर्फ कंट्रोल्ड जानकारी ही बाहर जाती है.

  तुर्किए  

ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रतिबंध लागू किया है. यह नियम दिसंबर 2025 से प्रभावी होगा, ताकि साइबरबुलिंग और लत जैसे खतरों को रोका जा सके.

  ऑस्ट्रेलिया