स्टार्टअप शुरू करने का है सपना, तो उठाएं  इन 5 योजनाओं का फायदा

5 July 2025

VIVEK SINGH

आज के दौर में युवा इनोवेटिव आइडिया के साथ खुद का स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं. भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है, जिससे युवाओं के पास बेहतर मौके हैं.

  नौकरी से आगे बढ़ने का मौका

स्टार्टअप इंडिया स्कीम के तहत मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स को 10000 करोड़ रुपये के फंड से निवेश मिलता है. टैक्स छूट, आसान रजिस्ट्रेशन और IP पर सब्सिडी जैसे फायदे भी इसमें शामिल हैं.

  स्टार्टअप इंडिया स्कीम  

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत तीन कैटेगरी में लोन मिलता है. शिशु, किशोर और तरुण श्रेणी में 50000 से 10 लाख तक लोन बिना गारंटी के मिल सकता है, जिससे छोटे बिजनेस को बढ़ावा मिलता है.

  मुद्रा योजना से आसान लोन

इस योजना में महिलाओं, अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को 10 लाख से 1 करोड़ रुपये तक का लोन मिलता है. यह लोन मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस या ट्रेडिंग बिजनेस के लिए उपलब्ध है.

  स्टैंड अप इंडिया स्कीम 

CGTMSE योजना के तहत माइक्रो और स्मॉल एंटरप्राइज को 2 करोड़ रुपये तक का लोन बिना किसी सिक्योरिटी के मिलता है. इससे नए उद्यमी आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा सकते हैं.

  क्रेडिट गारंटी फंड से मिलेगा लोन

सरकार की योजनाएं महिलाओं को बिजनेस की दुनिया में आगे लाने के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई हैं. स्टैंड अप इंडिया जैसी योजनाओं में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाती है.

  महिलाओं के लिए अलग प्रोत्साहन

भारत आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा फिनटेक स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है. इस क्षेत्र में सरकार की योजनाओं के चलते निवेशकों और युवाओं का भरोसा तेजी से बढ़ रहा है.

  फिनटेक स्टार्टअप्स का उभरता इकोसिस्टम

अगर आपके पास स्केलेबल और यूनिक आइडिया है, तो सरकार की योजनाएं आपको सफल उद्यमी बनने में मदद कर सकती हैं. सही योजना का चुनाव कर, स्टार्टअप की शुरुआत की जा सकती है.

  इनोवेटिव आइडिया हो तो अवसर तैयार है