ऐसे रखें अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का ख्याल, सालों तक चलेगी बैटरी

25  May 2025

Pradyumn Thakur

अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को लंबे समय तक चलाने के लिए इन आसान टिप्स का पालन कर सकते है.

इलेक्ट्रिक स्कूटर

लिथियम-आयन बैटरी लें. ये हल्की और टिकाऊ होती हैं. तेज रफ्तार और अचानक ब्रेक से बचें. धीरे-धीरे गति बढ़ाएं.

सही बैटरी चुनें

बैटरी को 40% से 80% के बीच चार्ज रखें. स्कूटर के चार्जर और बैटरी के इस्तेमाल का तरीका समझें.

सही चार्जिंग

स्कूटर की समय-समय पर सर्विस करवाएं. स्कूटर को बहुत गर्म या ठंडी जगह पर न रखें.

नियमित देखभाल

अत्यधिक गर्मी या सर्दी बैटरी को नुकसान पहुंचा सकती है. स्कूटर पर निर्धारित वजन से ज्यादा बोझ न डालें.

तापमान का ध्यान

हमेशा कंपनी का ओरिजिनल चार्जर इस्तेमाल करें. पूरी तरह डिस्चार्ज होने से पहले चार्ज करें.

सही चार्जर

अगर स्कूटर न चलाएं, तो बैटरी को आधा चार्ज रखें. बैटरी और स्कूटर की समय-समय पर जांच करें.  

लंबे समय तक स्टोरेज