25 May 2025
Pradyumn Thakur
अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को लंबे समय तक चलाने के लिए इन आसान टिप्स का पालन कर सकते है.
लिथियम-आयन बैटरी लें. ये हल्की और टिकाऊ होती हैं. तेज रफ्तार और अचानक ब्रेक से बचें. धीरे-धीरे गति बढ़ाएं.
बैटरी को 40% से 80% के बीच चार्ज रखें. स्कूटर के चार्जर और बैटरी के इस्तेमाल का तरीका समझें.
स्कूटर की समय-समय पर सर्विस करवाएं. स्कूटर को बहुत गर्म या ठंडी जगह पर न रखें.
अत्यधिक गर्मी या सर्दी बैटरी को नुकसान पहुंचा सकती है. स्कूटर पर निर्धारित वजन से ज्यादा बोझ न डालें.
हमेशा कंपनी का ओरिजिनल चार्जर इस्तेमाल करें. पूरी तरह डिस्चार्ज होने से पहले चार्ज करें.
अगर स्कूटर न चलाएं, तो बैटरी को आधा चार्ज रखें. बैटरी और स्कूटर की समय-समय पर जांच करें.