30 June 2025
Satish Vishwakarma
क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ ऐसे शहर भी हैं जो हजारों साल पहले बसे थे और आज भी वहां लोग रहते हैं? इन शहरों ने न केवल युद्ध, प्राकृतिक आपदाएं और बदलावों को सहा है, बल्कि आज भी जीवंत बने हुए हैं.
यह शहर तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व में बसा था. दमिश्क को मध्य-पूर्व के सबसे पुराने और लगातार आबाद रहने वाले शहरों में गिना जाता है. यह अपने समृद्ध इतिहास, इस्लामिक वास्तुकला और सांस्कृतिक विरासत के लिए फेमस है.
दमिश्क, सीरिया
यह शहर 8000 सालों से लगातार बसा हुआ है. कभी यह मेसोपोटामिया और भूमध्य सागर के बीच व्यापार का मुख्य केंद्र हुआ करता था. आज भी अलेप्पो अपने पारंपरिक साबुन, खास व्यंजनों और ऐतिहासिक बाजारों के लिए जाना जाता है.
अलेप्पो, सीरिया
यह शहर जेबेल और जुबैयी नाम से भी जाना जाता है. यह एक समय फोनीशियन सभ्यता का प्रमुख बंदरगाह था. इसकी पुरानी इमारतें, मंदिर और खंडहर आज इसे यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट बनाते हैं.
बायब्लोस (Byblos), लेबनान
ग्रीक सभ्यता का यह प्राचीन नगर अपने समय की ताकतवर सेना और प्रभावशाली कला-संस्कृति के लिए जाना जाता था. आज यह एक शांत शहर है लेकिन इसकी हर गली इतिहास बयां करती है.
आर्गोस, ग्रीस
एथेंस का इतिहास 7000 साल से भी ज्यादा पुराना है. यह लोकतंत्र, दर्शन और संस्कृति का जन्मस्थान माना जाता है. पार्थेनन, एक्रोपोलिस और प्राचीन अगोरा इसकी पहचान हैं.
एथेंस, ग्रीस
सुसा दक्षिण-पश्चिमी ईरान में स्थित है और इसका जिक्र गिलगमेश महाकाव्य और बाइबल जैसे ग्रंथों में भी है. यह प्राचीन काल में पारसी साम्राज्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था.
सुसा, ईरान
एरबिल को 5वीं शताब्दी ईसा पूर्व से बसा हुआ माना जाता है. इसकी ऐतिहासिक मीनारें और किला आज भी विद्यमान हैं. यह व्यापार, राजनीति और संस्कृति का केंद्र रहा है.
एरबिल, इराक