अब UPI से करें कैश डिपॉजिट, जानें नई सुविधा के 8 खास पॉइंट्स

3 july 2025

VIVEK SINGH

अब बैंक में लाइन लगाने की जरूरत नहीं है. UPI की मदद से आप किसी भी कैश डिपॉजिट मशीन (CDM) में जाकर सीधे पैसे जमा कर सकते हैं.

  UPI से जमा होगा कैश

UPI बेस्ड कैश डिपॉजिट की सुविधा बैंकों और वाइट लेबल ऑपरेटर (WLAO) के ATM पर मिलेगी. धीरे-धीरे सभी बैंक इसे लागू कर रहे हैं.

  कौन-कौन से ATM देंगे यह सुविधा?

CDM मशीन में ‘UPI Cash Deposit’ चुनते ही स्क्रीन पर QR कोड आएगा, जिसे स्कैन करके UPI ऐप से पैसे जमा किए जाएंगे.

  QR कोड से होगा कैश ट्रांसफर

इस प्रक्रिया में ATM या डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी. सिर्फ UPI ऐप और पिन से ही सारा ट्रांजैक्शन पूरा किया जा सकता है.

कार्ड की जरूरत नहीं

इस सुविधा से बैंक की भीड़ से बचा जा सकेगा. ग्राहक कभी भी किसी ATM में जाकर खुद से कैश डिपॉजिट कर पाएंगे.

  बैंक लॉबी में लाइन से राहत

नोट डालने के बाद मशीन अमाउंट दिखाएगी, जिसे UPI ऐप में वेरिफाई करके अकाउंट चुनना होगा और पिन डालते ही कैश जमा हो जाएगा.

  कैसे करें कैश वेरिफाई और सबमिट?

NEFT और RTGS RBI संचालित करता है, लेकिन UPI, IMPS और Rupay जैसी सुविधाएं NPCI के अंतर्गत आती हैं और वही इसे ऑपरेट कर रही है.

  NPCI कर रही है सुविधा का संचालन

UPI अब भारत तक सीमित नहीं है. यह फ्रांस, भूटान, मॉरिशस और श्रीलंका में लॉन्च हो चुका है. सिंगापुर, UAE और रूस से समझौते भी हो चुके हैं.

  भारत का UPI अब हो रहा ग्लोबल