UPI का नया नियम, अब मिनटों में कर सकेंगे 10 लाख रुपये तक का ट्रांजैक्शन

10/09/2025

VIVEK SINGH

15 सितंबर 2025 से UPI की नई ट्रांजैक्शन लिमिट लागू हो जाएगी. अब चुनिंदा पेमेंट जैसे इंश्योरेंस, शेयर मार्केट और क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट में 10 लाख रुपये तक ट्रांजैक्शन कर पाएंगे.

  नया नियम लागू

UPI से व्यक्ति-से-व्यक्ति ट्रांजैक्शन की लिमिट पहले जैसी ही रहेगी. यानी यूजर्स अब भी एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपये ही ट्रांसफर कर पाएंगे. नया नियम केवल फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर लागू होगा.

  पर्सन-टू-पर्सन लिमिट में बदलाव नहीं

क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के लिए UPI की वन टाइम ट्रांजैक्शन लिमिट 5 लाख रुपये रखी गई है. हालांकि, यूजर्स पूरे दिन में अधिकतम 6 लाख रुपये तक का भुगतान UPI के जरिए कर सकते हैं.

  क्रेडिट कार्ड पेमेंट लिमिट

ट्रैवल से जुड़े UPI ट्रांजैक्शन के लिए भी 5 लाख रुपये की लिमिट तय की गई है. वहीं, लोन और EMI पेमेंट के लिए भी रोजाना 5 लाख रुपये तक का UPI ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा.

  ट्रैवल और लोन पेमेंट लिमिट

PhonePe में मिनिमम KYC के साथ 10 हजार और फुल KYC पर 4 लाख रुपये तक ट्रांजैक्शन हो सकता है. Paytm से एक दिन में 1 लाख रुपये और Google Pay से भी यही लिमिट तय की गई है.

  अलग-अलग ऐप्स की लिमिट

NPCI ने UPI ट्रांजैक्शन का रिस्पॉन्स टाइम घटाकर 30 सेकंड से 10 सेकंड कर दिया है. अब पेमेंट स्टेटस, रिवर्सल और वैलिडेट एड्रेस में भी यूजर्स का समय पहले से काफी कम लगेगा.

  रिस्पॉन्स टाइम हुआ तेज

UPI को 11 अप्रैल 2016 को NPCI ने लॉन्च किया था. इसने बैंक खाते से सीधे डिजिटल पेमेंट को बेहद आसान बना दिया. इससे पहले डिजिटल वॉलेट में KYC जैसी जटिल प्रक्रिया करनी पड़ती थी.

  कब लॉन्च हुआ था UPI

भारत का UPI अब फ्रांस, भूटान, मॉरिशस और श्रीलंका में भी इस्तेमाल हो रहा है. रूस, सिंगापुर और UAE के साथ भी समझौते हो चुके हैं. भविष्य में कई और देशों में UPI को लागू किया जा सकता है.

  दुनिया में बढ़ता UPI