31 August 2025
Satish Vishwakarma
क्या आपको लगता है कि SIP शुरू करना अमीर बनने और जल्दी रिटायरमेंट का गारंटीड तरीका है. SIP एक अच्छी शुरुआत है, लेकिन यह अकेले आपको अमीर नहीं बनाएगा.
अगर सालों तक SIP की राशि एक जैसी रहती है या सही जगह निवेश नहीं होता, तो लक्ष्य तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है. SIP अनुशासन तो सिखाता है, लेकिन स्मार्ट प्लानिंग जरूरी है.
क्यों SIP काफी नहीं?
स्टेप-अप SIP में हर साल निवेश राशि ऑटोमैटिक बढ़ती है. जैसे इनकम बढ़ती है, वैसे SIP भी बढ़े तो रिटायरमेंट फंड तेजी से बढ़ सकता है.
स्टेप-अप SIP का जादू
सिर्फ इक्विटी में निवेश करना रिस्की है. पैसा शेयर, डेट, गोल्ड और अन्य विकल्पों में बैलेंस करके लगाएं. इससे पोर्टफोलियो मजबूत और स्थिर होता है.
सही एसेट एलोकेशन
स्पष्ट लक्ष्य बनाएं, रिटर्न को लेकर यथार्थवादी रहें और निवेश की समय-समय पर समीक्षा करें. सही प्लानिंग से रिटायरमेंट आरामदायक बन सकता है.
स्पष्ट रहे फाइनेंशियल प्लान
इनकम बढ़ने पर खर्च भी बढ़ाना निवेश को कमजोर कर देता है. लाइफस्टाइल इंफ्लेशन को रोककर ही आप जल्दी फाइनेंशियल फ्रीडम पा सकते हैं.
इंफ्लेशन पर कंट्रोल