22 सितंबर से ये आइटम्स हो जाएंगे सस्ते, रोटी- दूध, दवाओं समेत देखें पूरी लिस्ट

04/08/2025

Satish Vishwakarma 

GST काउंसिल की 56वीं बैठक में 49 वस्तुओं व सेवाओं को अब जीरो फीसदी GST की कैटेगरी में रखा गया है. यानी इन पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा. ऐसे में ये सामान पहले से सस्ते हो जाएंगे. चलिए जानते हैं वो कौन से आइटम्स हैं.

सस्ते होंगे सामान 

जीरो फीसदी जीएसटी की कैटेगरी में उन आइटम्स को शामिल किया गया है, जो हमारे जीवन की बुनियादी जरूरत हैं. इनमें दूध और उससे बनने वाले उत्पाद, जीवनरक्षक दवाइयां, शिक्षा सामग्री और जीवन व स्वास्थ्य बीमा सेवाएं शामिल हैं.

जेब पर भार होगा कम

परिषद ने अल्ट्रा हाई टेम्परेचर दूध पर 5 फीसदी जीएसटी हटाकर जीरो कर दिया है. पैक्ड और लेबल्ड पनीर पर भी जीएसटी पूरी तरह हटा दिया गया है. इसके अलावा सभी इंडियन ब्रेड जैसे रोटी, चपाती और पराठा को भी टैक्स-फ्री कर दिया गया है. पिज्जा ब्रेड और खाखरा पर भी अब कोई जीएसटी नहीं लगेगा.

दूध, पनीर और रोटी-पराठा अब टैक्स-फ्री

जीएसटी परिषद ने 33 जीवनरक्षक दवाइयां, जिन पर पहले 12 फीसदी टैक्स लगता था, अब पूरी तरह टैक्स-फ्री कर दी हैं.

जीवनरक्षक दवाएं जीएसटी-फ्री

इसके अलावा 3 प्रमुख दवाएं जिनका इस्तेमाल कैंसर और रेयर डिजीज के इलाज में होता है, उन पर 5 फीसदी टैक्स हटाकर जीरो कर दिया गया है. इन बदलावों से गंभीर बीमारियों का इलाज सस्ता होगा और मरीजों पर आर्थिक बोझ कम होगा.

कैंसर और रेयर डिजीज का इलाज होगा सस्ता

छात्रों और शिक्षा से जुड़े लोगों को भी जीएसटी से राहत दी गई है. इसके तहत एक्सरसाइज बुक, ग्राफ बुक और नोटबुक पर 12 फीसदी टैक्स हटाकर अब जीरो कर दिया गया है. हैंडमेड पेपर और पेपरबोर्ड भी टैक्स-फ्री होंगे. नक्शे, एटलस और ग्लोब पर भी टैक्स पूरी तरह खत्म कर दिया गया है.

नोटबुक होगा सस्ता

पेंसिल और शार्पनर पर 12 फीसदी टैक्स हटाकर अब जीरो कर दिया गया है. यह कदम शिक्षा को और सस्ता तथा सुलभ बनाएगा. इसके अलावा रबर इरेज़र को भी 5 फीसदी की जगह जीरो टैक्स स्लैब में लाया गया है.

पेंसिल, इरेजर और शार्पनर होगा सस्ता

सभी पर्सनल हेल्थ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस और टर्म इंश्योरेंस पर जीएसटी जीरो कर दिया गया है. ऐसे में देश में बीमा कराने वाले लोगों की संख्या बढ़ेगी.

इंश्योरेंस प्रीमियम होगा सस्ता