सप्ताह में एक बार फोन को रिस्टार्ट करना क्यों है जरूरी?

25  May 2025

Pradyumn Thakur

फोन को हफ्ते में एक बार रिस्टार्ट करना जरूरी है क्योंकि इससे इसकी परफॉर्मेंस बेहतर होती है.

परफॉर्मेंस बेहतर होती है

यह फोन में मौजूद छोटी-मोटी समस्याओं को ठीक करता है. रिस्टार्ट करने से मेमोरी लीक जैसी दिक्कतें कम हो सकती हैं.

मेमोरी लीक

गलत तरीके से चल रहे ऐप्स को ठीक करने में मदद मिलती है. नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी (NSA) भी फोन रिस्टार्ट करने की सलाह देती है.

नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी

रिस्टार्ट करने से कुछ खतरनाक सॉफ्टवेयर हमलों को रोका जा सकता है. यह फोन में छिपे मैलवेयर को हटाने में मदद कर सकता है.

खतरनाक सॉफ्टवेयर

पुराने फोनों में भी रिस्टार्ट करना फायदेमंद था. आज के स्मार्टफोन्स के लिए भी यह सलाह उपयोगी है.

रिस्टार्ट करना फायदेमंद

रिस्टार्ट करने से फोन की स्पीड बढ़ सकती है. कुछ फोन में ऑटोमैटिक रिस्टार्ट का ऑप्शन भी होता है.

ऑटोमैटिक रिस्टार्ट

NSA के मुताबिक, रिस्टार्ट से कुछ साइबर हमले रुक सकते हैं. फोन को सुरक्षित रखने के लिए यह आसान तरीका है. 

आसान तरीका है