26 May 2025
Pradyumn Thakur
बच्चों को गुल्लक में पैसे बचाने की आदत डालें. उन्हें सिखाएं कि जरूरी चीजें पहले खरीदें.
10 साल से ऊपर के बच्चों के लिए बचत खाता खुलवाएं. पैसे बचाने से ब्याज कैसे मिलता है ये समझाएं.
मोबाइल ऐप या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करना सिखाएं. खर्च और बचत का हिसाब रखना सिखाएं.
बच्चों को सिखाएं कि उधार लेने से पहले सोचें. घर के काम करके पैसे कमाने की आदत डालें.
पैसे को सही तरीके से खर्च करने का बजट बनाएं. क्रेडिट स्कोर की अहमियत समझाएं.
छोटे-छोटे निवेश के बारे में बताएं. बच्चों को पैसे से लक्ष्य बनाने की प्रेरणा दें. पैसे के मामले में जल्दबाजी न करने की सलाह दें.