15 June 2025
Pradyumn Thakur
कई लोग पर्सनल लोन लेने के बाद उसकी EMI मिस कर देते हैं. EMI मिस करना भारी पड़ सकता है. ऐसे में आइए इसके 5 बड़े नुकसान के बारे में विस्तार से जानते है.
एक EMI मिस करने से आपका क्रेडिट स्कोर 50-70 अंक तक गिर सकता है. इससे भविष्य में लोन लेना मुश्किल हो सकता है.
बैंक या NBFC देरी से EMI देने पर 1-2% पेनल्टी वसूलते हैं. साथ ही बकाया EMI पर अतिरिक्त ब्याज लगता है.
90 दिन से कम की देरी को छोटा डिफॉल्ट माना जाता है. 90 दिन से ज्यादा होने पर लोन NPA बन जाता है. यह आपके रिकॉर्ड को खराब करता है.
60 दिन बाद रिकवरी कॉल्स शुरू हो सकते हैं. देरी जारी रहने पर रिकवरी एजेंट या कानूनी कार्रवाई हो सकती है.
खराब क्रेडिट स्कोर और NPA की वजह से नए लोन मिलना मुश्किल हो सकता है या ब्याज दरें बहुत ज्यादा हो सकती हैं.
हमेशा समय पर EMI चुकाएं और अपने क्रेडिट स्कोर की नियमित जांच करें. इससे आपको भविष्य में लोन लेने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.