23 August 2025
Satish Vishwakarma
आजकल महंगाई बढ़ने के साथ-साथ अचानक पैसों की जरूरत पड़ना आम हो गया है. ऐसे में पर्सनल लोन एक आसान ऑप्शन बन सकता है. लेकिन हाई-वैल्यू पर्सनल लोन पाना इतना आसान नहीं है. इसके लिए सही प्लानिंग और बैंक की शर्तों को समझना जरूरी है.
आपका क्रेडिट स्कोर लोन अप्रूवल की पहली शर्त है. 750 से अधिक का स्कोर आपको अच्छा और जिम्मेदार उधारकर्ता साबित करता है। अपने क्रेडिट रिपोर्ट को समय-समय पर चेक करें और कोई गलती हो तो उसे सही कराएं।
क्रेडिट प्रोफाइल मजबूत करें
बैंक यह देखता है कि आपकी आय का कितना हिस्सा कर्ज चुकाने में जाता है। अगर यह 40% से ज्यादा है तो लोन पाना मुश्किल हो सकता है। कोशिश करें कि DTI रेशियो 40% से कम रहे ताकि बैंक को आपकी भुगतान क्षमता पर भरोसा हो.
डेट-टू-इनकम रेशियो कंट्रोल करें
लंबे समय तक नौकरी करने का अनुभव और स्थिर आय आपके लोन अप्रूवल की संभावना बढ़ाता है. वेतन पर्ची, बैंक स्टेटमेंट और इनकम प्रूफ से आप अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत दिखा सकते हैं.
नौकरी का रिकॉर्ड दिखाएं
कम समय में कई लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना आपके क्रेडिट स्कोर को नुकसान पहुंचा सकता है. सोच-समझकर केवल उसी लोन के लिए आवेदन करें जो आपके प्रोफाइल के मुताबिक हो.
बार-बार लोन अप्लाई करने से बचें
सही और अपडेटेड डॉक्युमेंट्स लोन अप्रूवल प्रोसेस को तेज बनाते हैं. पहचान पत्र, पता प्रूफ, इनकम प्रूफ और टैक्स डॉक्युमेंट्स हमेशा व्यवस्थित रखें ताकि कोई देरी न हो.
डॉक्युमेंटेशन व्यवस्थित रखें
हमेशा अपनी जरूरत और चुकाने की क्षमता के हिसाब से ही लोन लें. ज्यादा कर्ज लेने से आपकी वित्तीय स्थिति पर दबाव बढ़ सकता है.
सही राशि का ही लोन लें