21 August 2025
Satish Vishwakarma
आजकल पर्सनल लोन लेना आसान हो गया है. बस कुछ क्लिक और आपका आवेदन पूरा. लेकिन इसका मतलब ये भी है कि आप अपने बहुत सारे व्यक्तिगत और फॉइनेंशियल डेटा को इंटरनेट पर शेयर कर रहे हैं. इसलिए सुरक्षा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ये देख लें कि लेंडर बैंक है या RBI से रजिस्टर्ड NBFC है या नहीं. यह भरोसे का संकेत है. अनजान या अनरेगुलेटेड प्लेटफॉर्म पर डेटा चोरी या गलत इस्तेमाल का खतरा बढ़ जाता है.
लेंडर की विश्वसनीयता जांचें
URL में "https" होना चाहिए और पैडलॉक का चिन्ह दिखना चाहिए. इसके अलावा लॉगिन के लिए दो-फैक्टर ऑथेंटिकेशन मौजूद हो. इसके अलावा मोबाइल ऐप्स को ज्यादा परमिशन न दें.
वेबसाइट और एप्लीकेशन की सुरक्षा देखें
Aadhaar, PAN, बैंक स्टेटमेंट जैसे दस्तावेज सिर्फ सुरक्षित चैनल से अपलोड करें. ईमेल या व्हाट्सएप जैसे असुरक्षित माध्यमों से दस्तावेज भेजना जोखिम भरा हो सकता है.
डॉक्यूमेंट सुरक्षित तरीके से शेयर करें
लोन आवेदन करने के बाद भी सतर्क रहें. बैंक अकाउंट, ईमेल और क्रेडिट रिपोर्ट पर नजर रखें. अगर किसी भी तरह की शक की गतिविधि दिखे तो तुरंत बैंक को रिपोर्ट करें, पासवर्ड बदलें और साइबरक्राइम पोर्टल को सूचित करें.
एप्लीकेशन के बाद निगरानी रखें
ऑनलाइन लोन लेने में आसानी है, लेकिन सुविधा के साथ सुरक्षा भी जरूरी है. भरोसेमंद प्लेटफॉर्म का चयन करें और आसान सुरक्षा उपाय अपनाएं, जैसे मजबूत पासवर्ड और नियमित निगरानी.
सुविधा और सुरक्षा का बैलेंस