बिना पानी के लंबे समय जीवित रहने वाले जानवर

07 July, 2025

Kumar Saket

कुछ जीव ऐसे हैं, जो बिना पानी के लंबी अवधि तक जीवित रह सकते हैं. ये छह अद्भुत प्राणी रेगिस्तानों और सूखे इलाकों में रहते हैं. उनका स्ट्रक्चर और व्यवहारिक खूबियां प्रकृति की अलग रूप को दर्शाती हैं. इन 6 जीवों को बारे में जानें. 

 रेगिस्तानों और सूखे इलाकों में रहते हैं

ऊंट सैकड़ों किलोमीटर तक बिना पानी के चल सकता है. इसके कूबड़ में जमा चर्बी से पानी बनता है. नाक के जटिल संरचना और गाढ़े लाल रक्त कोशिकाओं से कामचलाऊ रूप से जल स्तर बनाए रख सकता है. गर्मियों में 10–14 दिन तक जल छूटता रहता है.

Camel

यह अमेरिकी रेगिस्तान में बिना पानी के जीवन जीने वाला जीव है. बीजों से मिलने वाली आर्द्रता और अत्यंत केंद्रित यूरिया-निर्गमन द्वारा यह पानी की निकासी को न्यूनतम रखता है. इसकी गुर्दा इसे पूरी जीवन भर पानी की आवश्यकता से मुक्त रखती है .

Kangaroo Rat

अगस्त से वसंत तक यह लगभग एक साल तक बिना पानी के जीवित रह सकता है. यह अपनी मूत्राशय में पानी जमा करता है और धीमी मेटाबॉलिक रेट से जल की खपत नियंत्रित करता है. रेगिस्तान में पनाह देने वाले बिलों से यह अधिक समय तक सुरक्षित रहता है.

Desert Tortoise

ऑस्ट्रेलिया का यह छोटा रेपटाइल कीचड़, दमकती ओस और बारिश को अपनी पपड़ीदार त्वचा से एब्जॉर्ब करके सीधे मुंह तक पहुंचाता है. यह सिस्टम छोटे स्तर पर पानी की उपलब्धता को पूरी तरह उपयोगी बनाता है.

Thorny Devil

ऑस्ट्रेलियाई रेगिस्तानी मेंढक सूखे के दौरान खुद को मिट्टी में दबा लेते हैं और एक कोकून बना लेते हैं. इससे उनकी त्वचा पर पानी रुकता है. वे इस अवस्था में कई वर्ष तक रह सकते हैं जब तक अगला बरसात का मौसम ना आ जाए.

Water-Holding Frog

यह प्री-हिस्टोरिक मछली सूखे के मौसम में कीचड़ में खुद को दफन कर लेती है और अलग रहने के लिए झिल्ली वाली कोकून बनाती है. श्वास व मैटाबॉलिक को कंट्रोल करके यह 3–5 वर्ष तक जिंदा रह सकती है.

West African Lungfish