सेकंड हैंड कार खरीदने से पहले किन 6 बातों का ध्यान रखें

14 July, 2025

Kumar Saket

सेकंड‑हैंड कार खरीदने से पहले ध्यान देने योग्य 6 आसान और असरदार टिप्स दिए गए हैं. ये बातें आपको कार की असली स्थिति, रख‑रखाव इतिहास, ऑफिशियल डॉक्यूमेंट, एक्सीडेंट रिकॉर्ड, असली माइलेज और सही कीमत पहचानने में मदद करेंगी. इन सरल उपायों से आप साफ‑सुथरी, भरोसेमंद और आर्थिक दृष्टि से उचित कार की खरीद सुनिश्चित कर पाएंगे.

सेकंड‑हैंड कार

बॉडी के डेंट, पेंट में फर्क, टायर की घिसावट और रस्ट जांचें. टेस्ट ड्राइव में ब्रेकिंग, स्टीयरिंग, गियर और इंजन की आवाज साफ-साफ महसूस करें. इससे असली हालत का अंदाजा चलता है.

कार की कंडीशन देखें

इंजन स्टार्ट और चलते समय आवाज-दबाव, ऑयल का रंग, लीक, एक्सहॉस्ट धुआं आदि देखें. इलेक्ट्रिकल सिस्टम जैसे एसी, म्यूजिक और बटन भी टेस्ट करें.

इंजन की स्थिति

RC, इंश्योरेंस, PUC, रोड टैक्स, फाइन-बैलेंस और ओनरशिप ट्रांसफर आदि की पूरी जानकारी लें. सभी दस्तावेज ओरिजनल ही मानें, नकली से बचें.

डॉक्यूमेंट जांचें

ओडोमीटर छेड़छाड़ से सच छुप सकता है. पैडल्स, सीट, टायर की घिसावट देखकर पता करें असली चाल कितना हुआ.

माइलेज और ओडोमीटर चेक करें

कार कितनी बार बनी-बिकी, क्या एक्सीडेंट हुई, सर्विस रिकॉर्ड आदि चेक करें. बॉडी पे पेंट गैप, वेल्डिंग निशान आदि देखें.

एक्सीडेंट जानकारी

कार Mahindra First Choice, Spinny, Cars24 जैसी प्लेटफार्म से खरीदें या किसी भरोसेमंद व्यक्ति/मैकेनिक से जांच करवाएं. कीमत की तुलना करके कम से शुरू करें और लिखित एग्रीमेंट जरूर लें.

यहां से खरीदें