बारिश में  16 डिग्री पर चला रहे हैं AC, तो हो जाए सावधान

09 July, 2025

VIVEK SINGH

नमी की वजह से AC की एफिशिएंसी घटती है और बिजली की खपत बढ़ती है. इसे लगातार चलाने से कूलिंग घटती है और बिल ज्यादा आता है.

बारिश में दिनभर AC

AC के अंदर नमी से फंगस और बैक्टीरिया पनपते हैं. इससे एलर्जी, सिरदर्द और सांस की समस्या हो सकती है, खासकर बिना सर्विसिंग के.

फंगस और बैक्टीरिया  का खतरा

मॉनसून में AC का तापमान 24 से 26 डिग्री के बीच रखना सबसे उपयुक्त होता है. इससे ठंडक भी मिलती है और शरीर पर असर भी नहीं पड़ता.

  टेंपरेचर 24 से 26 डिग्री रखें

बारिश के मौसम में रात में AC को सिर्फ 3 से 4 घंटे ही चलाएं. लगातार चलाने से नमी के साथ ठंडक ज्यादा हो जाती है, जिससे सेहत को नुकसान हो सकता है.

रात में सीमित समय के लिए चलाएं AC

मॉनसून में ड्राई मोड AC की नमी सोखने की क्षमता को बढ़ाता है. यह कमरे की उमस कम करता है और बिजली की खपत को भी घटाता है.

  ड्राई मोड का करें इस्तेमाल

बारिश के दौरान एयर फिल्टर, कूलिंग कॉइल और ड्रेनेज पाइप को हफ्ते में एक बार जरूर साफ करें. गंदगी फंगस और खराब हवा का कारण बनती है.

  फिल्टर और कॉइल की सफाई

अगर आउटडोर यूनिट खुले में है, तो बारिश से बचाने के लिए इसे कवर करें. इससे मशीन को शॉर्ट सर्किट या पानी से नुकसान नहीं होगा.

  आउटडोर यूनिट को सुरक्षित रखें

AC खरीदते समय BEE स्टार रेटिंग जरूर देखें. ज्यादा स्टार वाला AC बिजली की कम खपत करता है और लंबे समय में बजट फ्रेंडली होता है.

 BEE की रेटिंग