08 July, 2025
Pradyumn Thakur
टीवी स्क्रीन को साफ करना जरूरी है, लेकिन गलत चीजों का इस्तेमाल नुकसान कर सकता है.
स्मार्ट टीवी स्क्रीन बहुत नाजुक होती हैं. पेपर टॉवल या टिश्यू का इस्तेमाल न करें, ये स्क्रीन पर खरोंच डाल सकते हैं.
ग्लास क्लीनर का इस्तेमाल न करें, क्योंकि टीवी स्क्रीन कांच की नहीं होती. ग्लास क्लीनर में अमोनिया या अल्कोहल होता है, जो स्क्रीन को खराब कर सकता है.
अल्कोहल वाले क्लीनर स्क्रीन की कोटिंग को नष्ट कर सकते हैं. रफ कपड़े, डिशक्लॉथ या स्पंज का इस्तेमाल न करें. ये खरोंच डाल सकते हैं.
स्पंज के रफ हिस्से स्क्रीन को और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं. सीधे स्क्रीन पर स्प्रे बोतल से पानी या कोई लिक्विड न छिड़कें.
ज्यादा लिक्विड स्क्रीन के किनारों में जा सकता है और टीवी खराब कर सकता है. नेल पॉलिश रिमूवर या एसीटोन का इस्तेमाल कभी न करें, ये स्क्रीन को पूरी तरह बर्बाद कर देगा.
बेबी वाइप्स या मेकअप रिमूवर वाइप्स में केमिकल होते हैं, जो स्क्रीन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ये वाइप्स स्क्रीन पर धब्बे या स्मज छोड़ सकते हैं.