22 August 2025
Satish Vishwakarma
भारत में RuPay का नेटवर्क अब पहले से कहीं अधिक मजबूत हो गया है. पहले इसे सिर्फ कुछ बैंक और व्यापारी ही स्वीकार करते थे, लेकिन अब यह देशभर में लगभग हर जगह इसका यूज किया जाता है. खास बात यह है कि अब RuPay पूरी तरह से UPI से भी जुड़ गया है.
आप अपने क्रेडिट कार्ड को UPI ऐप्स जैसे PhonePe, Google Pay और Paytm पर लिंक कर सकते हैं और QR स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं. इसी कड़ी में कई बैंक और ब्रांड्स मिलकर Co-Branded RuPay Credit Cards लॉन्च किए हैं.
Co-Branded RuPay Credit Cards
इन कार्ड्स को खासतौर पर कस्टमर्स की रोजमर्रा की जरूरतों और ब्रांड-लॉयल्टी को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इनमें शॉपिंग, ट्रैवल, फ्यूल और इंश्योरेंस जैसी कैटेगरी में बेहतर रिवॉर्ड्स और कैशबैक मिलते हैं. आइए जानते हैं 2025 में भारत के कुछ बेहतरीन को-ब्रांडेड RuPay क्रेडिट कार्ड्स.
मिलते हैं बेहतरीन रिवॉर्ड्स
यह कार्ड खास तौर पर Tata Neu ऐप और उसके पार्टनर ब्रांड्स के लिए बनाया गया है. अगर आप अक्सर Tata ब्रांड्स से खरीदारी करते हैं या नियमित ट्रैवल करते हैं, तो यह कार्ड आपके लिए सबसे फायदेमंद साबित हो सकता है.
Tata Neu
यह कार्ड खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो रोजमर्रा के खर्च जैसे ग्रोसरी और यूटिलिटी बिल्स में बचत चाहते हैं. यह कार्ड छोटे खर्चों पर ज्यादा कैशबैक देने के कारण रोजमर्रा की जिंदगी के लिए परफेक्ट है.
HDFC Bank UPI Credit Card
यह कार्ड Reliance Retail कस्टमर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है. अगर आप Reliance Fresh, Reliance Digital या Reliance Trends से अक्सर शॉपिंग करते हैं, तो यह कार्ड आपके लिए बहुत वैल्यू क्रिएट करेगा.
Reliance SBI Credit Card
यह कार्ड उन लोगों के लिए है जो रोजाना ड्राइव करते हैं और पेट्रोल खर्च पर बचत चाहते हैं. यह कार्ड खासतौर पर कार और बाइक ड्राइवर्स के लिए है, क्योंकि हर फ्यूलिंग पर सीधी बचत देता है.
IndianOil HDFC Bank Credit Card
यह कार्ड डिजिटल शॉपिंग और UPI खर्चों के लिए बेस्ट है. अगर आप अधिकतर ऑनलाइन शॉपिंग और UPI पेमेंट्स करते हैं, तो यह कार्ड बहुत बेहतर होगा.
YES Bank Paisabazaar PaisaSave Credit Card
यह कार्ड भारतीय रेल यात्रियों के लिए डिजाइन किया गया है. अगर आप अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं, तो यह कार्ड आपको टिकट और लाउंज दोनों पर बचत देगा. सोर्स- Traide Brains
IRCTC SBI Platinum Credit Card