बेस्ट गैजेट ऑफ द वीक

13 July, 2025

Kumar Saket

भारत में हाल ही में चार नए गैजेट लॉन्च हुए हैं. ये OnePlus Nord 5, Oppo Pad SE टैबलेट,  Earbuds—Buds X2, और Dreame F10 स्मार्ट रोबोट क्लीनर है. इसे उपयोगी फीचर्स और आकर्षक कीमत के साथ पेश किया गया है, जो अलग-अलग टेक जरूरतों को पूरा करता है.

चार नए गैजेट

भारत में लॉन्च हुआ नए मिड‑रेंज स्मार्टफोन, OnePlus Nord 5. इसमें Sony सेंसर वाला 50 MP का प्राइमरी कैमरा, Alert Slider हटाकर Power Button में जोड़ दिया गया है. यह 31,999 रुपये से उपलब्ध है.

OnePlus Nord 5

Oppo ने भारत में अपना किफायती Full HD+ टैबलेट Pad SE लॉन्च किया है. इसमें 11 इंच का डिस्प्ले है, जो 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. टेबल पर MediaTek Helio G100 प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है. इसकी कीमत 13,999 रुपये है.

Oppo Pad SE टैबलेट

बजट में शानदार 140 घंटे बैटरी वाले Earbuds X2 लॉन्च हुए हैं. इनमें ANC 32 dB तक का और डुअल ड्राइवर कॉन्फिगरेशन दिया गया है. कम कीमत में लॉन्ग‑टाइम म्यूजिक अनुभव और शानदार कॉल क्वालिटी मिलती है. कीमत 1,799 रुपये.

Earbuds X2

Dreame ने भारत में अपना स्मार्ट रोबोट वैक्यूम क्लीनर F10 पेश किया है. इसमें 5200 mAh की बैटरी और स्मार्ट नेविगेशन है. यह एक साथ वैक्यूम और पोछा करता है. यह घर का मैप बना लेता है और सफाई उसी अनुसार करता है. इसकी कीमत 21,999 रुपये हैं.

Dreame F10 क्लीनर