क्या स्टूडेंट बिना नौकरी या इनकम के क्रेडिट स्कोर बना सकते हैं?

28 July, 2025

PRADYUMN THAKUR

क्रेडिट स्कोर बनाने के लिए इनकम जरूरी नहीं है. विद्यार्थी बिना नौकरी या इनकम के क्रेडिट स्कोर बना सकते हैं.

इनकम जरूरी नहीं है

आपके पेमेंट का रिकॉर्ड आपके क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाएगा. छोटे लोन लें, जैसे 10,000 और समय पर EMI चुकाएं.

क्रेडिट स्कोर

छोटे-मोटे खर्चों के लिए सिक्योर्ड कार्ड का इस्तेमाल करें. हर महीने पूरा बिल समय पर चुकाएं, ब्याज से बचें.

जिम्मेदारी से कार्ड का उपयोग

किराया, बिजली बिल आदि समय पर चुकाएं और इसे क्रेडिट ब्यूरो को रिकॉर्ड करने को कहें.

किराया या बिल भुगतान

देर होने पर एक्सट्रा चार्ज लग सकता है. सिक्योर्ड कार्ड पर 1-3 फीसदी प्रोसेसिंग फीस हो सकती है.

देर से भुगतान से बचें

क्रेडिट बिल्डर लोन पर 10-14 फीसदी ब्याज लग सकता है. हर कुछ महीनों में क्रेडिट रिपोर्ट चेक करें,

ब्याज लग सकता है

विद्यार्थी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे कोई गलती या डिफॉल्ट न हो. इससे क्रेडिट कार्ड को नुकसान होता है.

डिफॉल्ट न हो