08 July, 2025
Kumar Saket
दुनिया में कुछ ऐसे भी देश हैं जहां की नागरिकता पाने के लिए आपको वहां के निवासी होने की जरूरत नहीं और ना ही आपको वहां की भाषा आनी चाहिए. आपको वहां की नागरिकता हासिल करने के लिए आपको वहां निवेश करने होंगे. देखें कौन है ऐसे देश
Vanuatu एक द्वीप देश है. यह दक्षिण प्रशांत सागर में स्थित है. यहां की नागरिकता पाने के 1 करोड़ रुपये के निवेश की आवश्यकता है. यह 55 से अधिक देशों को फ्री वीजा मुहैया कराता है
डोमिनिका, जिसे आधिकारिक तौर पर राष्ट्रमंडल डोमिनिका के रूप में जाना जाता है, कैरेबियन में एक द्वीप देश है. यहां की नागरिकता पाने के लिए 83 लाख रुपये का निवेश करना होगा. ऐसे 140 देश ऐसे हैं जिसे फ्री वीजा दिया जा रहा है.
डोमिनिका
एंटीगुआ और बारबुडा एक संप्रभु द्वीपसमूह देश है जो एंटीगुआ , बारबुडा और कई अन्य छोटे द्वीपों से बना है. यहां की नागरिकता के लिए भी 83 लाख का चंदा देना होता है.
ग्रेनाडा दक्षिण पूर्वी कैरेबियन सागर में ग्रेनेडियन्स के दक्षिणी छोर पर स्थित एक संप्रभु द्वीप देश है, जो ग्रेनाडा द्वीप और छह छोटे द्वीपों से मिलकर बना है. यहां की नागरिकता के लिए 1.24 रुपये देने होते हैं.
सेंट लूसिया पूर्वी कैरिबियन में स्थित एक द्वीप देश है. यह लेसर एंटिल्स द्वीपसमूह का हिस्सा है और वेस्ट इंडीज का एक सदस्य है. 83 लाख रुपये का चंदा देकर यहां की नागरिकता ली जा सकती है.
सेंट किट्स और नेविस पूर्वी कैरेबियन सागर में दो द्वीपों वाला देश है. दोनों द्वीप ज्वालामुखी गतिविधि से बने हैं और पहाड़ी हैं. 1 करोड़ रुपये का चंदा देकर यहां की नागरिकता हासिल किया जा सकता है.
तुर्की यूरेशिया में स्थित एक देश है. इसकी राजधानी अंकारा है. इसकी मुख्य और राजभाषा तुर्की भाषा है. यहां की नागरिकता के लिए आपको रियल एस्टेट में 83 लाख निवेश करने होंगे.
माल्टा दक्षिणी यूरोप में भूमध्य सागर में स्थित एक द्वीप देश है. यह सिसिली के दक्षिण में और उत्तरी अफ्रीका के पूर्व में स्थित है. माल्टा की राजधानी वेलेटा है. रेसिडेंसी के जरिए 1 करोड़ के निवेश करके यहां की नागरिकता हासिल की जा सकती है.
उत्तर मैसेडोनिया को हिन्दी में उत्तर मैसेडोनिया या उत्तरी मैसेडोनिया कहा जाता है. यह दक्षिणपूर्वी यूरोप में स्थित एक स्थलरुद्ध देश है. इसका आधिकारिक नाम उत्तर मैसेडोनिया गणराज्य है.