3 july 2025
Satish Vishwakarma
बारिश की रिमझिम बूंदें, ठंडी हवा और मिट्टी की सोंधी खुशबू मानसून मौसम को खास बना देता है. ऐसे में अगर आपकी बालकनी थोड़ी सी तैयार हो जाए, तो ये जगह एक खूबसूरत और सुकून भरा कोना बन सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं कैसे.
पीवीसी ब्लाइंड्स वॉटरप्रूफ होती हैं और बारिश से बचाव करती हैं बिना रौशनी कम किए. हल्की बारिश वाले इलाकों में बांस की ब्लाइंड्स भी अच्छा ऑप्शन हैं. चाहें तो uPVC या एलुमिनियम की स्लाइडिंग विंडो लगवा सकते हैं.
बांस की ब्लाइंड्स लगाएं
अगर बालकनी बिल्कुल खुली है तो बारिश से बचाने के लिए मोटराइज्ड रिट्रैक्टेबल शेड लगवाएं. ये धूप और बारिश दोनों में काम आते हैं. छोटे स्पेस के लिए पाटियो छाता भी अच्छा ऑप्शन है.
छत या शेड लगवाएं
मानसून में फर्नीचर ऐसा हो जो पानी सह सके. लकड़ी के फर्नीचर को सीलेंट से प्रोटेक्ट करें. स्टील या एल्युमिनियम का फर्नीचर स्टाइलिश भी होता है और हल्का भी. विकर या रैटन फर्नीचर मजबूत, हल्के और मॉइस्चर-रेसिस्टेंट फैब्रिक के साथ शानदार लगता है.
आउटडोर फर्नीचर चुनें
बारिश आते ही आप फर्नीचर और गमलों को जल्दी से अंदर ले जा सकें, इसके लिए पोर्टेबल चीजें रखें. इससे बालकनी जल्दी साफ भी हो जाती है और पानी से नुकसान भी नहीं होता.
हल्का और हटाने में आसान सेटअप रखें
हरे-भरे पौधे बारिश में बालकनी को और खूबसूरत बनाते हैं. चौड़े गमलों में पौधे लगाएं ताकि हवा में न गिरें. फर्न, मनी प्लांट, स्पाइडर प्लांट जैसे इनडोर पौधे नम मौसम में अच्छे रहते हैं. जगह कम हो तो वर्टिकल प्लांटर लगाएं.
पौधों से करें सजावट
ऐसा फर्नीचर लें जो बारिश में खराब न हो. फैब्रिक ऐसा हो जो फंगल या कलर फेडिंग से बचे. फोल्डेबल या स्टैकेबल डिज़ाइन लें ताकि तेज बारिश में उसे सुरक्षित रखा जा सके.
वॉटरप्रूफ फर्नीचर और फैब्रिक लें
कलरफुल कुशन, प्लांटर और विंड चाइम्स से बालकनी को सजाएं. वाटरप्रूफ फेयरी लाइट्स या LED लैंटर्न से हल्की रौशनी पाएं. बारिश आपके आउटडोर स्पेस को चमकाने का मौका भी है.
बालकनी को दें नया लुक