बारिश में सुरक्षित और मजेदार ट्रैवल के लिए अपनाएं ये 8 आसान टिप्स

3 july 2025

Satish Vishwakarma

मानसून का मौसम हरियाली, ठंडी हवा और रोमांटिक बारिश के साथ सुकून भरे ट्रैवल का मौका देता है. लेकिन साथ ही इसमें कुछ सावधानियाँ जरूरी होती हैं. ये टिप्स आपके सफर को बनाएंगे सेफ और मजेदार है.

मानसून का मौसम

मानसून में हर जगह घूमने लायक नहीं होती है. बारिश के मौसम आप उत्तर भारत के हिल स्टेशन के बजाय दक्षिण भारत के हिल स्टेशन का चुनाव करें. इनमें कूर्ग, मुन्नार, चेरापूंजी जैसे इलाके बेस्ट हैं. 

ये हिल स्टेशन है बेस्ट 

बारिश में ट्रैवल के लिए बैग में वॉटरप्रूफ जैकेट और फोल्डेबल छाता, क्विक-ड्राय टॉवल और नॉन-स्लिप शूज, इलेक्ट्रॉनिक्स और डॉक्यूमेंट्स के लिए जिप बैग लॉक चुनें. साथ ही अपने बैग में एक्स्ट्रा कपड़े और  टॉर्च रखें. 

 स्मार्ट पैकिंग करें

मानसून में इंफेक्शन का खतरा अधिक होता है. ऐसे में इनसे बचाव के लिए सैनिटाइजर,  फर्स्ट-एड किट साथ रखें. साथ ही बोतलबंद पानी पिएं और ताजा पका खाना ही खाएं.

हेल्थ और हाइजीन का रखें ध्यान

 सफर से पहले और दौरान मौसम की जानकारी लेते रहें. भारी बारिश, रोड बंद होने जैसी खबरें समय पर जानना जरूरी है. साथ ही ट्रैवल एप्स और मौसम वेबसाइट्स से अपडेट लेते रहें.

लोकल न्यूज चेक करते रहें

एक बात का ध्यान दें कि मानसून में देरी आम बात है. इसलिए ट्रैवल टाइम में एक्स्ट्रा समय जोड़ें. बैकअप प्लान रखें जैसे कि ऑप्शनल रूट या होटल.

 लचीला शेड्यूल बनाएं

मानसून में आप कूर्ग, मुन्नार उदयपुर, शिलॉन्ग, चिकमंगलूर वायनाड जैसे जगहों पर असली मजा ले सकते हैं.  

 भारत के बेस्ट मानसून डेस्टिनेशन