13 June 2025
Satish Vishwakarma
अगर आप एशिया में घूमने की सोच रहे हैं और इस बात को लेकर कंफ्यूज़ हैं कि कहां जाएं, तो आज हम आपको एशिया की ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां के नजारे न केवल आपको सुखद अनुभव देंगे बल्कि वहां की स्थानीय संस्कृति भी आपको प्रभावित करेगी.
थाईलैंड का रेयोंग शहर न केवल भीड़-भाड़ से मुक्त है, बल्कि यह आपको सुकून भरा शानदार अनुभव भी देगा. यहां का समुद्र तट, ताज़ा सी-फूड और कोह समेट जैसे द्वीप आपका मन मोह लेंगे.
रेयोंग, थाईलैंड
चावल के खेतों और पारंपरिक बुगिस घरों से घिरा कालेगोवा, यात्रियों को स्थानीय बाज़ार, सांस्कृतिक परंपराओं और प्राकृतिक सुंदरता का अद्भुत अनुभव देता है.
कालेगोवा, इंडोनेशिया
दक्षिण कोरिया का यह शहर हनोक गांव की शांत गलियों के लिए जाना जाता है, जो उन पर्यटकों के लिए एक शानदार अनुभव है जो यहां की समृद्ध संस्कृति को नज़दीक से देखना चाहते हैं.
सियोल, दक्षिण कोरिया
टोक्यो का असली आकर्षण धीरे-धीरे सामने आता है. यानाका जैसे इलाकों से लेकर आरामदायक किताबों की दुकानों और रेमन स्पॉट्स तक, यह विशाल शहर लंबी सैर, सांस्कृतिक खोज और भावनात्मक अनुभवों का संगम है.
टोक्यो, जापान
सूर्य की रोशनी से सराबोर समुद्र तट, कीचड़ स्नान और पुराने चाम टावरों के साथ यह जगह इतिहास और प्रकृति का सुंदर मेल प्रस्तुत करती है. यह यात्रा को यादगार बनाने वाली जगहों में से एक है.
न्हा ट्रांग, वियतनाम
फिलीपींस का बोराके आइलैंड शांत स्नॉर्कलिंग अनुभव और पैरा नौकाओं पर सूर्यास्त की सैर का मौका देता है. यह उनके लिए एकदम सही जगह है जो प्रकृति से जुड़ना और रोज़मर्रा की दौड़-भाग से दूर रहना चाहते हैं.
बोराके आइलैंड, फिलीपींस
भारत का चेन्नई शहर प्राचीन मंदिरों का हब है. यहां का मरीना बीच आपको एक सुंदर और शांति भरा अनुभव देगा. इसकी संस्कृति, तटीय सौंदर्य और स्वादिष्ट भोजन इसे भारत में धीमी, सार्थक यात्रा के लिए आदर्श बनाते हैं.
चेन्नई, भारत