UPI लाइट, UPI से कैसे है बेहतर?

01 July 2025

Pradyumn Thakur

UPI Lite छोटे और आसान लेनदेन के लिए बनाया गया है. यह एक ऑन-डिवाइस वॉलेट है, जो बिना इंटरनेट भी काम करता है.  

आसान लेनदेन

UPI Lite में 4-6 अंकों का पिन डालने की जरूरत नहीं होती. UPI Lite से छोटे-मोटे पेमेंट तेजी से किए जा सकते हैं.

पिन डालने की जरूरत नहीं होती

इसमें प्रति लेनदेन 200 रुपये तक की सीमा है. दिन में अधिकतम 4000 रुपये तक ट्रांसफर कर सकते हैं.

अधिकतम ट्रांसफर

UPI Lite में लेनदेन की संख्या की कोई सीमा नहीं है. यह फीचर फोन यूजर्स के लिए भी बहुत उपयोगी है.

कोई सीमा नहीं है

UPI Lite ग्रामीण और छोटे शहरों में ज्यादा कारगर है. UPI Lite की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री SMS से मिलती है.

SMS से मिलती है ट्रांजेक्शन हिस्ट्री

UPI में 2 लाख रुपये तक ट्रांसफर हो सकते हैं, लेकिन UPI Lite में नहीं. UPI Lite से सिर्फ पैसे भेजे जा सकते हैं, रिसीव नहीं कर सकते है.

UPI Lite

UPI Lite का इस्तेमाल आसान और कम तकनीक वाले लोग भी कर सकते हैं. यह डिजिटल पेमेंट को आसान बनाता है.  

पेमेंट को आसान बनाता है