भारत का 100 रुपए मालदीव में कितना हो जाता है

25 July, 2025

Pradyumn Thakur

मालदीव की करंसी का नाम मालदीवियन रूफिया है. इसे छोटे में MVR लिखा जाता है.

मालदीवियन रूफिया

भारत का 100 रुपए मालदीव में 17.82 मालदीवियन रूफिया हो जाता है.  

भारत का रुपया

भारत का 1 रुपया मालदीव में 0.18 रूफिया के बराबर है. मालदीव की करंसी का नाम संस्कृत के शब्द ‘रूप्य’ से आया है.

संस्कृत के शब्द रूप्य

‘रूप्य’ का मतलब होता है चांदी. मालदीव के नोटों पर समुद्री जीव, मछलियां और संस्कृति दिखाई जाती है.

‘रूप्य’ का मतलब होता है चांदी

मालदीव पानी से घिरा देश है, इसलिए ये चीजें नोटों पर होती हैं. मालदीव की करंसी को मालदीव मोनेट्री अथॉरिटी कंट्रोल करती है.

पानी से घिरा देश है मालदीव

2015 में मालदीव ने प्लास्टिक के टिकाऊ नोट जारी किए थे. मालदीव के नोटों को दुनिया में सबसे सुंदर डिजाइन में गिना जाता है.

प्लास्टिक के टिकाऊ नोट

मालदीव ने अपनी 50वीं आजादी की सालगिरह पर खास नोट जारी किए थे.

50वीं आजादी की सालगिरह