चेतेश्वर पुजारा की दौलत और क्रिकेट सफर

24 August 2025

Satish Vishwakarma 

भारतीय टेस्ट क्रिकेट के शानदार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने आखिरकार अपने 20 साल लंबे करियर को अलविदा कह दिया है. अपने शांत स्वभाव के लिए मशहूर पुजारा का नाम हमेशा भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा.

 चेतेश्वर पुजारा 

पुजारा ने 2005 में सौराष्ट्र और विदर्भ के बीच फर्स्ट क्लास क्रिकेट से अपने करियर की शुरुआत की थी. फरवरी 2025 में उन्होंने गुजरात के खिलाफ अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच खेला.

2005 से शुरू हुआ सफर

पुजारा लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर थे, लेकिन उनकी कमाई पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. घरेलू क्रिकेट और विज्ञापनों से वे हर महीने लाखों रुपए कमाते रहे और आर्थिक रूप से मजबूत बने रहे.

टीम से बाहर रहकर भी करोड़ों की कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुजारा की कुल संपत्ति लगभग 24 करोड़ रुपए है. उनकी मासिक आय करीब 15 लाख रुपए है, जो घरेलू क्रिकेट की फीस और ब्रांड एंडोर्समेंट से आती है.

इतना है नेटवर्थ 

सौराष्ट्र के लिए पुजारा ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया. रणजी ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट्स में उनका योगदान उन्हें हर सीजन में बेहतरीन पारिश्रमिक दिलाता रहा. बीसीसीआई की फीस भी उनकी कमाई का बड़ा स्रोत रही.

क्रिकेट बना कमाई का अहम जरिया

ग्लैमर से दूर रहने वाले पुजारा के पास ऑडी और फोर्ड जैसी कारें हैं. वे एक अनुशासित जीवन जीते हैं और ब्रांड्स से जुड़कर अपनी कमाई को स्थिर रखते हैं.

लाइफस्टाइल 

साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले पुजारा ने 13 साल तक भारत के लिए 103 टेस्ट खेले. उन्होंने 7000 से ज्यादा रन बनाए. वनडे और आईपीएल में भले उनका सफर लंबा नहीं रहा है.

टेस्ट करियर में रचा इतिहास