AC की सर्विसिंग कितनी बार करानी चाहिए?

13 July, 2025

Pradyumn Thakur

एयर कंडीशनर (AC) की सर्विस हर साल कम से कम एक बार करवानी चाहिए.

एयर कंडीशनर

अगर AC का इस्तेमाल ज्यादा होता है या धूल भरे इलाके में है, तो साल में दो बार सर्विस करवाएं.

दो बार सर्विस करवाएं

गर्मियों के शुरू में सर्विस करवाने से AC अच्छे से काम करता है और खराबी कम होती है.

खराबी कम होती है

गर्मी के बाद सफाई से गंदगी और नमी हटती है, जिससे मोल्ड नहीं बनता.

गंदगी और नमी हटती है

ज्यादा शोर, धीमी ठंडक, या बिजली बिल बढ़ने पर तुरंत सर्विस करवाएं.

तुरंत सर्विस करवाएं

हर महीने फिल्टर चेक करें और 1-3 महीने में बदलें.

फिल्टर

प्रोफेशनल सर्विस में रेफ्रिजरेंट, वायरिंग, थर्मोस्टेट, कॉइल की सफाई, मूविंग पार्ट्स की चिकनाई, और हवा के प्रवाह की जांच होती है.

प्रोफेशनल सर्विस

नियमित सर्विस से AC लंबे समय तक अच्छा चलता है और हवा साफ रहती है.

हवा साफ रहती है