06 July, 2025
Pradyumn Thakur
अपने फोन में WhatsApp खोलें. दिल्ली मेट्रो के लिए +91 9650855800 नंबर सेव करें.
दूसरे शहर की मेट्रो का ऑफिशियल नंबर चेक करें. WhatsApp पर उस नंबर पर "Hi" या "Ticket" लिखकर भेजें.
चैटबॉट आपको स्टेशन चुनने के लिए ऑप्शन देगा. "From Station" यानी शुरुआती स्टेशन चुनें.
"To Station" यानी जहां जाना है, वो स्टेशन चुनें. यात्रा की तारीख और समय बताएं.
कितने टिकट चाहिए, वो संख्या लिखें. पेमेंट का ऑप्शन चुनें, जैसे UPI या कार्ड.
पेमेंट करें, जो पूरी तरह सुरक्षित है. पेमेंट के बाद QR कोड वाला टिकट मिलेगा.
मेट्रो स्टेशन के गेट पर QR कोड स्कैन करें. अब आसानी से अपना मेट्रो सफर शुरू करें.