19 July, 2025
Pradyumn Thakur
अपने क्रेडिट कार्ड को UPI ऐप से लिंक करें. UPI ऐप में 'ऐड अकाउंट' चुनें.
क्रेडिट कार्ड नंबर, CVV और वैलिडिटी डेट डालें. OTP से वेरिफाई करें और UPI PIN सेट करें.
अब क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट करें. हर पेमेंट पर 1-2% कैशबैक या रिवॉर्ड पॉइंट्स कमाएं.
बिल, किराना, या दुकानों पर UPI से पेमेंट करें. क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर चुकाएं, नहीं तो ब्याज लगेगा.
हर महीने स्पेंडिंग टारगेट पूरा करें रिवॉर्ड पाने के लिए. बिजली, फोन बिल जैसे रेगुलर बिल UPI से पे करें.
अपने बैंक के रिवॉर्ड कैप और लिमिट चेक करें. ऑटोमैटिक UPI पेमेंट सेट करें बिल्स के लिए.
अलग-अलग क्रेडिट कार्ड्स यूज करें कैटेगरी बोनस के लिए. माइलस्टोन ऑफर्स का फायदा उठाएं.