मानसून के दौरान हानिकारक बैक्टीरिया से स्किन को कैसे रखें सेफ?

15 July, 2025

Pradyumn Thakur

मानसून में स्किन को हानिकारक बैक्टीरिया से बचाने के लिए आसान टिप्स को अपना सकते है.

आसान टिप्स

साबुन और पानी से बार-बार हाथ साफ करें, खासकर खाना खाने से पहले या गंदी चीजें छूने के बाद.

बार-बार हाथ साफ करें

बारिश में भीगने के बाद तुरंत नहाएं. पैरों की उंगलियों, बगल और जांघों के बीच की जगह अच्छे से साफ करें.

अच्छे से साफ करें

गीली स्किन पर बैक्टीरिया जल्दी पनपते हैं. तौलिये से स्किन को अच्छे से पोंछ लें, खासकर स्किन की सिलवटों को.

स्किन को अच्छे से पोंछ लें

हल्का, बिना साबुन वाला क्लींजर इस्तेमाल करें. इससे गंदगी और तेल हटेगा. नॉन-कॉमेडोजेनिक मॉइस्चराइजर यूज करें ताकि स्किन हाइड्रेट रहे.

क्लींजर इस्तेमाल करें

बादल वाले दिन भी SPF 30+ वाली सनस्क्रीन लगाएं. UV किरणें स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं. ये बैक्टीरिया को कंट्रोल करने में मदद करता है।

सनस्क्रीन

कॉटन के कपड़े हवा पास करते हैं और जल्दी सूखते हैं. बारिश में भीगने के बाद तुरंत कपड़े बदलें.

तुरंत कपड़े बदलें

कट या खरोंच को तुरंत साफ करें और जरूरत हो तो एंटीबायोटिक क्रीम लगाएं. विटामिन A और C वाले फल-सब्जियां खाएं, ये स्किन को मजबूत बनाते हैं.

कट या खरोंच