16 June 2025
Pradyumn Thakur
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) 1998 में शुरू हुआ था. यह किसानों को खेती के लिए आसान कर्ज देता है.
KCC से बीज, खाद, कीटनाशक खरीद सकते हैं. किसान इस कार्ड से नकदी भी निकाल सकते हैं.
बैंक, जैसे सरकारी, प्राइवेट या ग्रामीण बैंक KCC देते हैं. इसके लिए आधार कार्ड और जमीन के दस्तावेज चाहिए.
3 लाख तक के कर्ज पर 7% ब्याज लगता है. 3 लाख से ज्यादा के कर्ज पर ब्याज अलग-अलग हो सकता है.
KCC की सीमा जमीन और फसल के आधार पर तय होती है. ऑनलाइन आवेदन बैंक की वेबसाइट या ऐप से कर सकते हैं.
आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज जमा करें. बैंक 3-4 दिन में संपर्क करता है.
KCC स्मार्ट कार्ड या डेबिट कार्ड के रूप में मिलता है. इससे ATM मोबाइल बैंकिंग या दुकानों पर लेनदेन कर सकते हैं.