बच्चों की पढ़ाई के लिए कैसे करें स्मार्ट इन्वेस्टमेंट

22 August 2025

Satish Vishwakarma 

आज के दौर में पढ़ाई, खासकर विदेश में, बहुत महंगी होती जा रही है. समय रहते निवेश करने से यह बोझ हल्का हो सकता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जो महंगी पढ़ाई के बोझ को कम कर सकते हैं.

महंगी पढ़ाई

आज हम जानेंगे वो कौन सी योजनाएं हैं जिनकी मदद से हम समय रहते अपने बच्चों की पढ़ाई पर निवेश करें ताकि उनकी आगे की पढ़ाई में कोई दिक्कत न हो.

बच्चों के नाम पर अकाउंट

FD सुरक्षित निवेश है और तय ब्याज देती है. लेकिन ब्याज पर हर साल टैक्स लगता है और रिटर्न सीमित होता है.

FD का फायदा और कमी

सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए ऊँचा ब्याज और टैक्स छूट देती है. इसके अलावा PPF लंबी अवधि का सुरक्षित विकल्प है और इसमें ब्याज व मैच्योरिटी टैक्स-फ्री रहते हैं.

सरकारी योजनाएं हैं बेहतर ऑप्शन

SIP के जरिए म्यूचुअल फंड लंबे समय में ज्यादा रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं. ये टैक्स-एफिशिएंट और लचीले भी होते हैं.

म्यूचुअल फंड का महत्व

नामकरण या खास मौकों पर बच्चों के नाम पर म्यूचुअल फंड में निवेश कर गिफ्ट देना एक स्मार्ट और उपयोगी ऑप्शन है.

आधुनिक गिफ्टिंग का तरीका

18 साल से कम उम्र के बच्चों के निवेश से होने वाली इनकम माता-पिता की आय में जुड़ती है. 18 साल के बाद यह सीधे बच्चे की आय मानी जाती है.

टैक्स नियमों की जानकारी

अनुशासित और लंबी अवधि का निवेश बच्चों की पढ़ाई के लिए मजबूत फंड तैयार कर सकता है. म्यूचुअल फंड और सरकारी योजनाओं का संतुलन सही रणनीति है.

लंबी योजना से बनेगा बड़ा फंड