गलत फ्लाइट टिकट बुक कर लिया है तो ऐसे फ्री में बदलवाएं

18 July, 2025

Pradyumn Thakur

अगर आपने गलत फ्लाइट टिकट बुक किया है, तो 24 घंटे के अंदर मुफ्त में बदल सकते हैं.

फ्लाइट टिकट

यह सुविधा तब लागू होती है, जब फ्लाइट 7 दिन बाद हो.

ये है नियम

24 घंटे के अंदर टिकट रद्द या बदलने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता.  

अतिरिक्त शुल्क

अगर ऑनलाइन रद्द करने पर शुल्क दिखे, तो एयरलाइन कस्टमर केयर से संपर्क करें.

कस्टमर केयर

अगर एयरलाइन फ्लाइट रद्द करती है, तो 2 हफ्ते पहले सूचना देनी होगी. रद्द होने पर एयरलाइन वैकल्पिक फ्लाइट या पूरा रिफंड देगी.

ये है नियम

अगर सूचना नहीं मिली और कनेक्टिंग फ्लाइट छूटी, तो मुआवजा मांग सकते हैं.  

मांग सकते हैं मुआवजा

1 घंटे तक की फ्लाइट के लिए 5,000 रुपए तक मुआवजा मिल सकता है. 1-2 घंटे की फ्लाइट के लिए 7,500 रुपए तक मुआवजा मिल सकता है.

इतना मिलेगा मुआवजा