ट्रिप प्लान करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान?

22 June 2025

Pradyumn Thakur

ट्रिप की प्लानिंग शुरू करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. सबसे पहले तय करें कि आप किस मौसम में यात्रा करेंगे.

ट्रिप की प्लानिंग

पीक सीजन में होटल महंगी हो सकती हैं. ऑफ-सीजन में सस्ते दामों पर सबकुछ मिल सकता है.  

होटल महंगी हो सकती हैं

अपने ट्रिप का बजट पहले से तय करें. इसमें फ्लाइट, रहने, खाने और इमरजेंसी खर्च शामिल करें.

बजट पहले से तय करें

फ्लाइट, ट्रेन या बस टिकट पहले से बुक करें. पहले बुक करने से सस्ते दाम मिल सकते हैं.

टिकट पहले से बुक करें

यात्रा की जगह की सुरक्षा की जांच करें. वहां कोई खतरा जैसे दंगे या बीमारी तो नहीं है.

सुरक्षा की जांच करें

एक ट्रिप प्लान बनाएं कि कहां-कहां जाएंगे. हर जगह कितना समय बिताना है, ये तय करें.

कितना समय बिताना है

अगर आराम करना है तो रोज 1-2 गतिविधियां ही प्लान करें. फर्स्ट एड किट तैयार करें, जिसमें बेसिक दवाएं हों.

फर्स्ट एड किट