मानसून में AC चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान

11, July, 2025

PRADYUMN THAKUR

मानसून में AC चलाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद ही जरूरी है नहीं तो आपकी हेल्थ पर काफी बुरा हो सकता है.

हेल्थ पर हो सकता है काफी बुरा असर

AC साफ, सूखा और हवादार रखें ताकि यह ठीक काम करे और खराब न हो. बिजली और बारिश के समय AC न चलाएं, क्योंकि बिजली की चमक से नुकसान हो सकता है.

बारिश के समय AC न चलाएं

अगर बाहर की यूनिट के पास पानी जमा हो तो तुरंत AC बंद करें ताकि बिजली का खतरा या जंग न लगे. ड्रेनपाइप को चेक करें और ब्लॉकेज हटाएं ताकि पानी बाहर निकल सके.

ड्रेनपाइप को चेक करें

AC को अच्छे से चलाने के लिए ड्राई मोड का इस्तेमाल करें. यह कमरे की नमी कम करता है और ठंडक देता है.

ड्राई मोड का इस्तेमाल करें

तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस रखें. इससे आराम भी मिलेगा और बिजली भी बचेगी. फिल्टर को नियमित साफ करें या बदलें, क्योंकि मानसून में धूल और एलर्जी बढ़ती है.

बिजली भी बचेगी

खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें ताकि नम हवा अंदर न आए. अगर बिजली बार-बार जाती है तो सर्ज प्रोटेक्टर लगाएं. बाहर की यूनिट को साफ रखें, ताकि धूल जमा न हो.

सर्ज प्रोटेक्टर लगाएं

सीलिंग फैन का इस्तेमाल करें. इससे ठंडी हवा फैलेगी और आप AC का तापमान थोड़ा बढ़ा सकते हैं. समय-समय पर प्रोफेशनल सर्विस करवाएं ताकि छोटी समस्याएं बड़ी न बनें.

सीलिंग फैन