15 June 2025
Satish Vishwakarma
अगर आप पहाड़ों की ठंडी हवा, हरियाली और शांति का मजा लेना चाहते हैं, लेकिन बिना भीड़ के, तो ये कम मशहूर हिल स्टेशन आपके लिए परफेक्ट हैं. चलिए भारत के 4 कोनों से कुछ ऐसे ही शांत हिल स्टेशनों को जानते हैं.
हरा-भरा छोटा सा टाउन, खूबसूरत ट्रैकिंग रूट्स और तुंगनाथ मंदिर की शांति। फोटोग्राफी और नेचर लवर्स के लिए शानदार जगह है.
चोपता (उत्तराखंड)
पाइन के पेड़ों से घिरा शांत हिल स्टेशन, जहां पुराना रेलवे स्टेशन भी देखने को मिलेगा. आराम और सुकून के लिए परफेक्ट है.
बारोग (हिमाचल प्रदेश)
ऊटी से कम भीड़ वाला ये हिल स्टेशन कॉफी के बागानों और झीलों के लिए मशहूर है. वीकेंड पर जाने के लिए बेस्ट है.
यरकौड (तमिलनाडु)
बारिश के जंगलों, झरनों और सुंदर सनसेट्स के लिए जाना जाता है. प्रकृति प्रेमियों के लिए छिपा खजाना.
अगुंबे (कर्नाटक)
बर्फ से ढके पहाड़ों का शानदार नज़ारा और पक्षियों की चहचहाहट है. साथ ही यहां का हर पल आपको प्रकृति से जोड़ता है.
ज़ुलुक (सिक्किम)
कम भीड़ वाला, सुंदर व्यूज और सालभर शांत माहौल है. अगर आप शांति की तलाश में हैं तो यहां जरूर जाएं.
तोरणमाल (महाराष्ट्र)
तो अगली बार जब भी पहाड़ों की ओर जाएं, तो इन शांत और कम भीड़भाड़ वाले हिल स्टेशनों को जरूर ट्राई करें. यादगार और शांतिपूर्ण छुट्टी आपकी राह देख रही है.
अब भीड़ से नहीं, सुकून से मिलिए