ये 5 स्कीम लॉन्ग टर्म में आपको बना सकती हैं अमीर

10 July, 2025

VIVEK SINGH

PPF एक सुरक्षित सरकारी बचत योजना है जिसमें जीरो रिस्क के साथ टैक्स बेनिफिट मिलता है. इसमें 15 साल का लॉकइन होता है और ब्याज दर 7.1 फीसदी है, जो लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न देता है.

  पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF)

NPS एक रिटायरमेंट फोकस्ड स्कीम है, जो पेंशन फंड में निवेश के साथ टैक्स लाभ देती है. इसमें आप छोटी रकम से निवेश शुरू कर सकते हैं और लंबी अवधि में बड़ा फंड बना सकते हैं.

  नेशनल पेंशन स्कीम (NPS)

इक्विटी म्यूचुअल फंड में 12 से 15 फीसदी तक रिटर्न की संभावना रहती है. इसमें प्रोफेशनल मैनेजमेंट होता है और लंबे समय में अच्छा ग्रोथ मिलता है. यह ज्यादा रिटर्न के लिए बेस्ट विकल्प है.

  इक्विटी म्यूचुअल फंड्स

ULIP निवेश और इंश्योरेंस का कॉम्बिनेशन है. इसमें आपको टर्म प्लान का कवरेज और मनी ग्रोथ दोनों मिलता है. इसमें सेक्शन 80C के तहत टैक्स में छूट भी मिलती है.

ULIP

लंबी अवधि के निवेश के लिए प्रॉपर्टी सबसे भरोसेमंद विकल्पों में से है. घर, दुकान या प्लॉट में निवेश करके आप 3 से 5 गुना तक रिटर्न कमा सकते हैं. इसके लिए एकमुश्त राशि की जरूरत होती है.

  रियल एस्टेट

अगर आपके पास बड़ी रकम नहीं है, तो SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना स्मार्ट ऑप्शन है. हर महीने छोटी राशि लगाकर आप लंबी अवधि में बड़ा फंड बना सकते हैं.

  SIP के जरिए निवेश करें

लॉन्ग टर्म स्कीम में निवेश करते समय उस योजना के टैक्स लाभ को जरूर देखें. PPF, NPS और ULIP जैसी स्कीमों में धारा 80C के तहत टैक्स छूट का फायदा मिलता है.

  टैक्स बेनिफिट का रखें ध्यान

लॉन्ग टर्म में निवेश से फायदा पाने के लिए धैर्य सबसे जरूरी है. उतार-चढ़ाव से घबराएं नहीं और नियमित रूप से निवेश करते रहें. अनुशासन और प्लानिंग से ही करोड़पति बना जा सकता है.

अनुशासन बनाए रखें