10 July, 2025
Satish Vishwakarma
अगर आपकी परफेक्ट ट्रिप की परिभाषा घुमावदार सड़कों, धुंध से ढकी देवदार की वादियों और ऊँचाई पर बजते पसंदीदा गानों से जुड़ी है, तो भारत के पहाड़ जितने खूबसूरत हैं, उतने ही अलग-अलग रंगों वाले भी हैं.
ये ट्रिप एक तरह की परंपरा है, जो हर एडवेंचर लवर को निभानी चाहिए. बर्फीले रेगिस्तान, आसमान छूते दर्रे और चांद जैसे नजारों से गुजरती यह सड़क यात्रा सच में अलग ही दुनिया में ले जाती है. रोहतांग, बारालाचा और तंगलांग ला जैसे दर्रों को पार करते हुए लगेगा जैसे आप धरती पर नहीं, मंगल ग्रह पर हैं.
घने जंगलों, जमी हुई झीलों और प्राचीन मठों से भरी यह अरुणाचल प्रदेश की यात्रा हर इंद्रिय को ताजगी से भर देती है. सेला पास चढ़ते समय दुआओं की रंग-बिरंगी झंडियाँ और दिल की धड़कनों को तेज कर देने वाला रोमांच साथ-साथ चलता है.
अगर आपको एडवेंचर के साथ-साथ बर्फ से ढके पहाड़ों की सादगी पसंद है, तो ये ट्रिप आपके लिए बनी है. ऊँचे पहाड़ी किनारे, गहरी खाइयाँ और ऐसे गाँव जहाँ समय थम गया हो, इस सफर को खास बनाते हैं. कल्पा, नाको और ताबो में जरूर रुकें.
अगर आप दक्षिण भारत के पहाड़ों से प्यार करते हैं, तो वेस्टर्न घाट्स में बसे चिकमंगलूर का ट्रिप बेस्ट है. कोहरे में लिपटी पहाड़ियां, कॉफी के बागान और संडे ड्राइव के लिए बने हेयरपिन मोड़ यहां की सादगी आपको ताजा कर देगी.
उत्तराखंड के गढ़वाल इलाके में फैली ये यात्रा देवदार के जंगलों, पहाड़ी रास्तों और हिमालय की खूबसूरती से भरी होती है. सर्दियों में स्कीइंग के लिए बेस्ट और गर्मियों में हरे भरे ढलानों पर चलने का मजा ही कुछ और है.