मानसून में घर की बदबू दूर करेंगे ये 10 इंडोर पौधे

3 july 2025

Satish Vishwakarma

मानसून में चारों ओर हरियाली तो बढ़ जाती है, लेकिन घर के अंदर नमी और सीलन की वजह से एक अजीब-सी बदबू भी आने लगती है. खासकर बंद कमरे, बाथरूम, बेसमेंट में. ऐसे में कुछ खास इंडोर पौधे, जो मानसून में आपके घर को बदबू से बचाकर महकदार बना सकते हैं.

कमरे की बदबू

मुलायम और पंख जैसी पत्तियों वाला यह पौधा आपके बेडरूम की हवा को साफ करता है. इसे हल्की रोशनी पसंद है और हफ्ते में एक बार पानी देना काफी होता है.

 अरेका पाम (Areca Palm)

छोटे और कम रोशनी वाले कमरों के लिए ये पौधा परफेक्ट है. इसके हरे-चमकीले पत्ते और कभी-कभी निकलने वाले सफेद फूल देखने में भी सुंदर लगते हैं.

 पीस लिली (Peace Lily)

नमी और भाप वाले बाथरूम के लिए यह पौधा बिल्कुल फिट है. इसे नियमित तौर पर पानी से स्प्रे करें और टोकरी में लटकाकर रखें.

बॉस्टन फर्न (Boston Fern)

बाथरूम को हरियाली से भरने के लिए ये लतावाली बेल बहुत ही सुंदर ऑप्शन है. खासबात ये है कि इसकी देखभाल काफी आसान होती है और जल्दी फैलने वाली होती है. 

गोल्डन पोथोस (Golden Pothos)

बिना मिट्टी के उगने वाले ये एयर प्लांट्स दिखने में अनोखे होते हैं. इन्हें बस हफ्ते में दो बार पानी से स्प्रे करें.

 टिलांड्सिया (Air Plants)

यह पौधा बिना धूप के भी जिंदा रह सकता है. इसकी मोटी, लंबी पत्तियां नमी और बदबू को कम करती हैं और रात में भी ऑक्सीजन देती हैं.

स्नेक प्लांट (Snake Plant)

अगर आप सजावट में थोड़ा रंग और स्टाइल चाहते हैं, तो इसका गहरा हरा और पैटर्न वाला पत्ता अच्छा ऑप्शन है.

चाइनीज एवरग्रीन (Chinese Evergreen)