SIP में अब तक कितना जमा हुआ फंड, PAN से घर बैठे जानें पूरा लेखाजोखा

08 July, 2025

VIVEK SINGH

SIP यानी सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान के जरिए आप हर महीने एक तय रकम निवेश करते हैं, जो लॉन्ग टर्म में बड़ा फंड बना सकता है और रिटायरमेंट या बड़े लक्ष्यों के लिए मददगार होता है.

SIP से बन सकता है बड़ा फंड

अब आप अपने सारे SIP और म्यूचुअल फंड निवेश की जानकारी घर बैठे ऑनलाइन पा सकते हैं. इसके लिए सिर्फ आपका PAN कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए.

घर बैठे जानें पूरा निवेश स्टेटस

CAMS, KFintech और MF Central जैसी वेबसाइटें निवेशक को Consolidated Account Statement यानी CAS उपलब्ध कराती हैं जिसमें सभी फंड्स की पूरी डिटेल होती है.

इन वेबसाइटों की लें मदद

CAMS या MF Central वेबसाइट पर जाएं, View Portfolio या Request CAS पर क्लिक करें. PAN नंबर, डेट ऑफ बर्थ और OTP डालें और फिर देखिए अपनी SIP स्टेटमेंट.

ऐसे करें ट्रैकिंग की शुरुआत

CAS स्टेटमेंट में आपको निवेश की तारीख, फंड का नाम, निवेश की गई राशि, यूनिट्स, मौजूदा वैल्यू और अब तक का रिटर्न सब कुछ एक साथ मिल जाता है.

CAS में क्या-क्या दिखेगा

अगर CAS रिपोर्ट में कोई निवेश मिसिंग हो या डिटेल्स गलत हों तो आप संबंधित पोर्टल जैसे CAMS या KFintech पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं या KYC अपडेट कर सकते हैं.

गलती दिखे तो कहां करें शिकायत

निवेश से पहले यह तय कर लें कि कौन-सा फंड आपके लिए सही है. रिटर्न के चक्कर में कोई भी फंड न चुनें बल्कि अपने लक्ष्य और रिस्क प्रोफाइल के अनुसार निर्णय लें.

सही फंड का करें चुनाव

SIP लॉन्ग टर्म निवेश का तरीका है. बाजार गिरने पर तुरंत पैसे न निकालें. कंपाउंडिंग के जरिए समय के साथ ही बड़ा रिटर्न मिलता है. धैर्य रखना सबसे जरूरी है.

निवेश में धैर्य रखें